हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को
-
कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ में डेरा
-
बिलासपुर, जांजगीर में केंद्रीय नेताओं की सभा
CG Lok Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चार लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब कांग्रेस और बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए कमर कस ली है।
जहां केंद्रीय नेताओं का दौरा तेजी से हो रहा है। तीसरे चरण के लिए कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपना दम दिखा रही है।
कांग्रेस से केंद्रीय नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी।
Lokshabha Elections 2024: राहुल गांधी और खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा, आज सभा स्थलों का निरीक्षण करेंगे सचिन पायलट |@RahulGandhi | @kharge | @SachinPilot #loksabhachunav2024 #Election2024 #ElectionCampaign #BansalNewsMPCG #rahulgandhi #MalikaarjunKhadge #SachinPilot #chhattisgarh… pic.twitter.com/FwYiqXeBaH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 28, 2024
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadhge) की छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा होगी।
इसकी तैयारी को लेकर आज छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सचिन पायलट बिलासपुर और जांजगीर में सभा स्थल का जायजा लेंगे।
पायलट की कोरबा में सभा
आज छत्तीसगढ़ (CG Lok Sabha Chunav) दौरे पर आ रहे सचिन पायलट बिलासपुर और जांजगीर में सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद वे कोरबा पहुंचेंगे। कोरबा में पायलट चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
कल छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल
7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग छत्तीसगढ़ (CG Lok Sabha Chunav) में होगी। तीसरे चरण में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनी पूरी ताकत झौंकना चाहती है। इसी के तहत 29 अप्रैल को राहुल गांधी बिलासपुर आ रहे हैं।
जहां उनकी चुनावी सभा होगी। चुनावी सभा में राहुल कई बड़े वादे जनता से कर सकते हैं।
30 को जांजगीर आएंगे खड़गे
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ (CG Lok Sabha Chunav) दौरे पर रहेंगे। 30 अप्रैल को वे जांजगीर आएंगे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
2 मई को छत्तीसगढ़ आएंगी प्रियंका
छत्तीसगढ़ (CG Lok Sabha Chunav) में तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस पूरी ताकत झौंक रही है। तीसरे चरण से पहले कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व का दौरा लगातार रहेगा।
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद 2 मई को प्रियंका गांधी भी छत्तीसगढ़ आएंगी। वे यहां चुनावी प्रचार करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश के आसार, अगले महीने से बढ़ेगा प्रदेश का तापमान
अलका लांबा को छत्तीसगढ़ दौरा
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ (CG Lok Sabha Chunav) दौरे पर हैं। प्रदेश में उनका आज तीसरा दिन है। अलका लांबा रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी।