Sports News: खेल से जगत से बड़ी खबर मिल रही है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम को थोड़े समय और कोच राहुल द्रविड़ का साथ मिलेगा। यहां पर BCCI ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। जहां पर बोर्ड ने आज बुधवार 29 नवंबर को इसका ऐलान किया है। जिसके साथ ही उनके आगामी मैच में टीम के साथ जाने की बात तय है।
खत्म हो गया था दो साल का कार्यकाल
आपको बताते चलें, विश्व कप के फाइनल मैच के बाद टीम के कोच बने राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था लेकिन बीसीसीआई ने उनसे बात की। यह तय हुआ कि द्रविड़ कम से कम टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम से जुड़े रहेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में होना है।
यहां पर आगामी 10 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर होगी। बोर्ड ने कहा है कि द्रविड़ इस असाइनमेंट के दौरान टीम के साथ होंगे।पहले माना जा रहा था कि द्रविड़ अपना कार्यकाल आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाकर भेजा जा सकता है।
बीसीसीआई ने दिया बयान
बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया ( सीनियर पुरूष ) के सहयोगी स्टाफ के अनुबंध में विस्तार का ऐलान करता है ।’’ बीसीसीआई ने विश्व कप के बाद द्रविड़ से बातचीत की और सर्वसम्मति से कार्यकाल बढाने का फैसला किया गया । बयान में कहा गया ,‘‘ बोर्ड भारतीय टीम के प्रदर्शन में द्रविड़ की भूमिका और उनके असाधारण पेशेवरपन की सराहना करता है ।’’BCCI के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, BCCI सचिव जय शाह ने पिछले सप्ताह द्रविड़ के साथ बातचीत की थी। इस बातचीत के बाद द्रविड़ बतौर कोच अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए राजी हुए।
ये भी पढ़ें
Chanakya Neeti: जीवन में इन 4 व्यक्तियों से भूल कर भी न करें मित्रता
Interesting Facts: यात्री विमानों का कलर हमेशा सफेद ही क्यों होता है? जानिए वजह