Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। कपल ने आज यानि 23 जनवरी को खंडाला में शादी रचाई। बता दें कि वेडिंग सेरेमनी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में पूरी हुई। कपल के करीबियों, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग शादी फंक्शन में शामिल हुए। अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने सोमवार को अपनी पहली शादी की तस्वीरें साझा कीं और वे एक शाही जोड़े की तरह दिख रहे हैं।
आईपीएल के बाद रिसेप्शन पार्टी
जानकारी के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल के परिवारों ने सोमवार की रात पार्टी करने का प्लान बनाया है। सभी मेहमानों के साथ परिवार खंडाला वाले बंगले में आफ्टर पार्टी करेगा। वहीं सुनील शेट्टी ने यहां तक खुलासा किया कि आईपीएल के बाद एक रिसेप्शन रखा जाएगा।
पिता बनना चाहता हूं
शादी के फंक्शन के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, “बहुत कुछ रहा…और भी फेरे भी हो गए, शादी ऑफिशियली हो चुकी है, और ऑफिशियली ससुर भी बन चुका हूं। सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि वो केएल राहुल के ससुर नहीं बल्कि पिता बनना चाहते हैं।
ऐसे हुई प्यार की शुरूआत
प्यार की शुरूआत की शुरूआत की बात करें तो कपल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि काफी समय तक अथिया और केएल राहुल ने अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था। लेकिन सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर अथिया और केएल राहुल ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया। अब दोनों ने शादी रचा हमेशा के लिए एक दूसरे को हो चुके है।