Advertisment

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: एक-दूजे के हुए राहुल-अथिया, शादी की तस्वीरें आई सामने, देखें

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: एक-दूजे के हुए राहुल-आथिया, शादी की तस्वीरें आई सामने, देखें Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: Rahul-Athiya became a couple, wedding photos surfaced, see

author-image
Bansal News
Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: एक-दूजे के हुए राहुल-अथिया, शादी की तस्वीरें आई सामने, देखें

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। कपल ने आज यानि 23 जनवरी को खंडाला में शादी रचाई। बता दें कि वेडिंग सेरेमनी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में पूरी हुई। कपल के करीबियों, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग शादी फंक्शन में शामिल हुए। अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने सोमवार को अपनी पहली शादी की तस्वीरें साझा कीं और वे एक शाही जोड़े की तरह दिख रहे हैं।

Advertisment

publive-image

आईपीएल के बाद रिसेप्शन पार्टी

जानकारी के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल के परिवारों ने सोमवार की रात पार्टी करने का प्लान बनाया है। सभी मेहमानों के साथ परिवार खंडाला वाले बंगले में आफ्टर पार्टी करेगा। वहीं सुनील शेट्टी ने यहां तक खुलासा किया कि आईपीएल के बाद एक रिसेप्शन रखा जाएगा।

publive-image

पिता बनना चाहता हूं

शादी के फंक्शन के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, "बहुत कुछ रहा...और भी फेरे भी हो गए, शादी ऑफिशियली हो चुकी है, और ऑफिशियली ससुर भी बन चुका हूं। सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि वो केएल राहुल के ससुर नहीं बल्कि पिता बनना चाहते हैं।

publive-image

ऐसे हुई प्यार की शुरूआत

प्यार की शुरूआत की शुरूआत की बात करें तो कपल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि काफी समय तक अथिया और केएल राहुल ने अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था। लेकिन सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म 'तड़प' की स्क्रीनिंग पर अथिया और केएल राहुल ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया। अब दोनों ने शादी रचा हमेशा के लिए एक दूसरे को हो चुके है।

Advertisment
KL Rahul athiya shetty athiya shetty kl rahul athiya shetty kl rahul wedding kl rahul athiya shetty kl rahul athiya shetty wedding Athiya Rahul marriage date kl rahul and athiya shetty marriage photo KL Rahul Athiya Shetty Wedding Programs KL Rahul Athiya Wedding reception Music Ceremony Music Ceremony of kl rahul and athiya shetty sunil Shetty daughter wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें