Advertisment

Raha Kapoor Birthday: आलिया-रणबीर की लाडली का बर्थडे सेलिब्रेशन, जानें तस्वीरों में कैसा रहा

आलिया भट्ट औऱ रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का पहला बर्थडे सेलिब्रेशन किया है। इस मौके को खास बनाने के लिए परिवार के लोग समेत करीबी शामिल रहे।

author-image
Bansal News
Raha Kapoor Birthday: आलिया-रणबीर की लाडली का बर्थडे सेलिब्रेशन, जानें तस्वीरों में कैसा रहा

Raha Birthday Celebration: बॉलीवुड के धमाकेदार खबरों में बीते दिन सोमवार को आलिया भट्ट औऱ रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर ( Raha Kapoor) का पहला बर्थडे सेलिब्रेशन किया है। वहीं पर इस मौके को खास बनाने के लिए परिवार के लोग समेत करीबी शामिल रहे।

Advertisment

नाना और मौसी समेत मेंबर्स हुए शामिल

आपको बताते चलें, आलिया-रणबीर की बेटी राहा कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में दादी नीतू कपूर, नानी सोनी राजदान, दादा महेश भट्ट और मौसी पूजा भट्ट समेत करीबी फैमिली मेंबर्स शामिल किए गए है।

ImageImage

तस्वीरों में नजर आया कि, आलिया की लिटिल बेटी के हाथ केक पर नजर आ रहे है। वहीं अन्य तस्वीरों में रणबीर कपूर अपनी लेडी लव आलिया को पीछे से हग किए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान आलिया और रणबीर कैजुअल लुक में दिख रहे हैं।

Image

जानिए कैसा रहा डेकोरेशन

राहा के बर्थडे के डेकोरेशन की बात की जाए तो,रणबीर और आलिया ने अपने घर को पिंक और ऑरेंज कलर की चीजों से डेकोरेट किया था। सोनी ने अपनी दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए फोटो शेयर की हैं। साथ ही मौसी शाहीन भट्ट ने भी सेलिब्रेशन की झलक शेयर की है।

Advertisment

ImageImage

क्या रहा पार्टी का मेन्यू

यहां पर राहा के बर्थडे पार्टी के मेन्यू की बात की जाए तो, शेफ हर्ष ने एक वीडियो भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। ये वीडियो कपल के आलीशान घर के किचन एरिया का है, जहां सबसे बड़ा हाइलाइट राहा का बर्थडे मेन्यू था।

पिंक कलर के बर्थडे मेन्यू में लिखा है, 'राहा का पहला बर्थडे मेन्यू।' मेन्यू में फ्राईज, रिबन सैंडविच, चीज टोस्ट समेत कई डिशेज लिखी हुई हैं। इससे साफ है कि बर्थडे में सिर्फ राहा की फेवरेट चीजों को ही शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ें

MP Elections 2023: नितिन गडकरी की नुक्कड़ सभा हुई स्थगित, दो विधानसभाओं में होनी थी सभा

Advertisment

Zeenat Aman: 40 साल बाद इस एक्ट्रेस ने कराई आंख की चोट की सर्जरी, अस्पताल से शेयर कीं तस्वीरें

वेस्ट इंडीज के इस दिग्गज स्पिनर ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास, 4 साल से था टीम से बाहर

Holy Sites of Uttar Pradesh:लॉन्ग वीकेंड में घूमें उत्तर प्रदेश के ये 5 मुख्य तीर्थ पर्यटन स्थल पर

Advertisment

CG Election Live Update: गढ़ के पहले चरण के मतदान का पॉइंट-टू-पॉइंट लाइव अपडेट, केवल बंसल न्यूज पर

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Raha Kapoor Birthday Celebration,  Birthday Pics

Alia Bhatt alia bhatt and ranbir kapoor Birthday Pics Raha Kapoor Birthday Celebration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें