Advertisment

Raghuram rajan on tax deduction: टैक्स कटौती के सपने देख रहे मिडिल क्लास लोगो को रघुराम राजन की यह बात रास नहीं आएगी

Raghuram rajan on tax deduction:1 फरवरी को निर्मला सीतारमण आम बजट प्रस्तुत करेंगीं जिसका इंतज़ार सभी को है, ख़ास तौर पर मिडिल क्लास वर्ग को | मिडिल क्लास हर साल की तरह इस बार भी इनकम टैक्स में कटौती के सपने देख रहें है सबकी अपनी अपनी उम्मीद है लेकिन बजट में किसको क्या मिलेगा यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन RBI पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने टैक्स कटौती पर जो बात की है शायद वो आपको अच्छी न लगे।

author-image
Bansal news
Raghuram rajan on tax deduction: टैक्स कटौती के सपने देख रहे मिडिल क्लास लोगो को रघुराम राजन की यह बात रास नहीं आएगी

Raghuram rajan on tax deduction: 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण आम बजट प्रस्तुत करेंगीं जिसका इंतज़ार सभी को है, ख़ास तौर पर मिडिल क्लास वर्ग को | मिडिल क्लास हर साल की तरह इस बार भी इनकम टैक्स में कटौती के सपने देख रहें है सबकी अपनी अपनी उम्मीद है लेकिन बजट में किसको क्या मिलेगा यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन RBI पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने टैक्स कटौती पर जो बात की है शायद वो आपको अच्छी न लगे।

Advertisment

इनकम टेक्स में छूट को लेकर बोले राजन

दावोस में हुए वर्ल्ड इकनोमिक फॉर्म में RBI के पूर्व गर्वनर ने बातचीत के दौरान टेक्स में कटौती को लेकर बातचीत की उन्होंने कहा टेक्स में कटौती काफी आकर्षक लगता है लेकिन यह इतना आसान नहीं है माजूदा वित्तीय स्थिति के हिसाब से ये संभव नहीं है।

टैक्स में कटौती से राजस्व में आएगी कमी

रघुराम राजन ने कहा केंद्र और राज्य का सयुंक्त वित्तीय घटा चिंताजनक स्टार में है अगर टेक्स में कटौती की जाएगी तो राजस्व में कमी आएगी जो कि आर्थिक स्थिति के लिए सही नहीं है आ सकती सिर्फ कन्सम्प्शन बढ़ाने के लिए टेक्स डीडक्शन करना गलत होगा।

 कटौती के बजाय  इनपे दे ध्यान

राजन ने कहा सरकार को टेक्स कटौती के बजाय शिक्षा,स्वास्थ और रोजगार में निवेश करना चाहिए सिर्फ इंफ्रोस्ट्रक्चर पर ध्यान देने से नौकरी की समस्या हल नहीं होगी।

Advertisment

खास है ये बजट

देश का आम बजट इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट होगा इसके साथ ही निर्मला सीतारमण सातवीं बार आम बजट प्रस्तुत करेंगी।

इनके नाम है रिकॉर्ड

मुरारजी देसाई वित् मंत्री के रूप में सबसे से ज्यादा बार बजट प्रस्तुत कर चुके उन्होंने अपने कार्यकाल में कुल 10 बार बजट प्रस्तुत किया है इसके साथ ही यह रिकॉर्ड उनके नाम है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें