/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raghuraj-Singh-Raja-Bhaiya-Vs-Ramji-Suman-Karni-Sena.webp)
हाइलाइट्स
- मंत्री रघुराज सिंह ने सुमन को बताया मुगल सल्तनत की औलाद।
- रघुराज सिंह- महापुरुषों का अपमान करने वालों का देशभर में विरोध।
- सपा सांसद पर हमले पर 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
Rana Sana Controversy: राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार 27 अप्रैल को अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र में हमला हुआ था। इस घटना के बाद प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है। जहां सपा ने इस हमले को लेकर भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है, वहीं यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह का बयान भी विवादों में आ गया है।
'मुगल सल्तनत की औलाद'
रघुराज सिंह ने हमले को जायज़ ठहराते हुए कहा कि सपा सांसद का विरोध सही है। उन्होंने रामजी सुमन को "मुगल सल्तनत की औलाद" बताते हुए कहा कि महापुरुषों का अपमान करने वालों का देशभर में विरोध होना चाहिए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि "ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं है।" सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा और ठाकुर समाज की ताकत को सब देखेंगे।
राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
हमले के बाद सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह हमला सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कराया गया है। सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन को उनके दौरे की जानकारी पहले से थी, फिर भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।
गौरतलब है कि यह हमला तब हुआ जब सुमन आगरा से बुलंदशहर के सुनहरा गांव जा रहे थे। गभाना टोल के पास उनके काफिले पर टायर, स्याही, काला तेल और ईंट-पत्थर फेंके गए, जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गभाना चौकी प्रभारी आलोक शर्मा और एक बीट सिपाही को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी पर भी विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है।
करणी सेना के पदाधिकारी ओकेंद्र राणा ने एक वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें