Advertisment

Raghav-Parineeti Wedding: होटल में एंट्री करते ही मोबाइल कैमरे पर लगेगा टेप, हाईटाइट हुई शादी की तैयारियां

आप सांसद राघव चड्‌ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जहां पर राजस्थान के उदयपुर में  होटल लीला पैलेस में हाईटाइट तैयारियों का दौर जारी है।

author-image
Bansal News
Raghav-Parineeti Wedding: होटल में एंट्री करते ही मोबाइल कैमरे पर लगेगा टेप, हाईटाइट हुई शादी की तैयारियां

Raghav-Parineeti Wedding: बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े आप सांसद राघव चड्‌ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जहां पर राजस्थान के उदयपुर में  होटल लीला पैलेस में 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। वहीं शादी को लेकर हाईटाइट तैयारियों का दौर जारी है।

Advertisment

शादी को लेकर परि-राघव के साथ परिवार भी उदयपुर पहुंच चुके है। बता दें, इन दोनों कपल्स के साथ साथ उनके फैमिली मेंबर और फ्रेंड्स भी साथ होंगे। इस शाही शादी में मेहमानों की लिस्ट से लेकर पूरी तैयारियों को काफी सीक्रेट रखा गया है।

पैलेस में तैनात रहेगें 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड

शादी को लेकर रिपोर्च की मानें तो, होटल लीला पैलेस में शादी की सभी सेरेमनी के दौरान 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। झील के बीच में भी चार से पांच बोट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे। इन होटल की जेटी (बोट पर पहुंचने तक बना प्लेटफॉर्म) पर भी स्पेशल सिक्योरिटी को तैनात किया गया है।

https://twitter.com/i/status/1705073373523722533

इतना ही नहीं होटल में एंट्री करने वाले हर कोई मेहमान या फिर अरेजमेंट करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी-समारोह में किसी तरह की वीडियो-फोटो न खींच सकें। अगर कोई हटाता है तो टेप पर एक एरो का सिंबल नजर आएगा।

Advertisment

ImageImage

इससे सिक्योरिटी द्वारा चैक करने पर ये पता लग सकेगा कि कैमरा यूज करने के लिए टेप को हटाया गया है।

दिल्ली से आएंगे मेकअप आर्टिस्ट

आपको बताते चलें, एक्ट्रेस को दुल्हन के लिबास में तैयार करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और मेहंदी लगाने वाली टीम दिल्ली से जाएगी। साथ ही करीब 12 से ज्यादा प्राइवेट फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर भी शादी के यादगार पलों को कैमरे में कैद करेंगे। होटल में स्टाफ के अलावा कोई दूसरा यदि आता है तो उसकी पूरी स्कैनिंग की जाएगी।

इसके अलावा शादी में आने वाले  सड़क मार्ग से होटल तक पहुंचने वाले रास्ते से इन लोगों की एंट्री होगी। इसके बाद संबंधित इवेंट कंपनी या फिर जिससे वह मिलने आ रहा है, उस तक मैसेज पहुंचाया जा रहा है। यदि वह ओके करते हैं तो ही एंट्री दी जाती है। लेकिन, इसके लिए भी उसे अपना आईडी देना होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Chanakya Niti: कुशल लीडर बनने के लिए व्यक्ति में होने चाहिए ये 4 गुण

CG Election 2023: खुज्‍जी विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडियन टीम की नई जर्सी हुई लॉन्च, किए गए हैं काफी बदलाव

Hilsa Fish: दुर्गा पूजा से पहले भारतीय बाजारों में दिखने लगेगी हिल्सा मछली, सबसे टेस्टी मछलियों में गिनती

MP Ujjain News: मृदंग की थाप, वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद के साथ आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, CM ने संतों के साथ लगाई परिक्रमा

Advertisment
Raghav Chadha priyanka chopra parineeti chopra nick jonas parineeti chopra raghav chadha wedding Raghav-Parineeti wedding parineeti raghav wedding Parineeti Chopra wedding Malti Marie
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें