/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/परिणीति.jpg)
Raghav-Parineeti Wedding: बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जहां पर राजस्थान के उदयपुर में होटल लीला पैलेस में 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। वहीं शादी को लेकर हाईटाइट तैयारियों का दौर जारी है।
शादी को लेकर परि-राघव के साथ परिवार भी उदयपुर पहुंच चुके है। बता दें, इन दोनों कपल्स के साथ साथ उनके फैमिली मेंबर और फ्रेंड्स भी साथ होंगे। इस शाही शादी में मेहमानों की लिस्ट से लेकर पूरी तैयारियों को काफी सीक्रेट रखा गया है।
पैलेस में तैनात रहेगें 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड
शादी को लेकर रिपोर्च की मानें तो, होटल लीला पैलेस में शादी की सभी सेरेमनी के दौरान 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। झील के बीच में भी चार से पांच बोट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे। इन होटल की जेटी (बोट पर पहुंचने तक बना प्लेटफॉर्म) पर भी स्पेशल सिक्योरिटी को तैनात किया गया है।
https://twitter.com/i/status/1705073373523722533
इतना ही नहीं होटल में एंट्री करने वाले हर कोई मेहमान या फिर अरेजमेंट करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी-समारोह में किसी तरह की वीडियो-फोटो न खींच सकें। अगर कोई हटाता है तो टेप पर एक एरो का सिंबल नजर आएगा।
इससे सिक्योरिटी द्वारा चैक करने पर ये पता लग सकेगा कि कैमरा यूज करने के लिए टेप को हटाया गया है।
दिल्ली से आएंगे मेकअप आर्टिस्ट
आपको बताते चलें, एक्ट्रेस को दुल्हन के लिबास में तैयार करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और मेहंदी लगाने वाली टीम दिल्ली से जाएगी। साथ ही करीब 12 से ज्यादा प्राइवेट फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर भी शादी के यादगार पलों को कैमरे में कैद करेंगे। होटल में स्टाफ के अलावा कोई दूसरा यदि आता है तो उसकी पूरी स्कैनिंग की जाएगी।
इसके अलावा शादी में आने वाले सड़क मार्ग से होटल तक पहुंचने वाले रास्ते से इन लोगों की एंट्री होगी। इसके बाद संबंधित इवेंट कंपनी या फिर जिससे वह मिलने आ रहा है, उस तक मैसेज पहुंचाया जा रहा है। यदि वह ओके करते हैं तो ही एंट्री दी जाती है। लेकिन, इसके लिए भी उसे अपना आईडी देना होगा।
ये भी पढ़ें
Chanakya Niti: कुशल लीडर बनने के लिए व्यक्ति में होने चाहिए ये 4 गुण
CG Election 2023: खुज्जी विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडियन टीम की नई जर्सी हुई लॉन्च, किए गए हैं काफी बदलाव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें