/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfgbnmhjk.jpg)
Gwalior: भले ही देशभर की यूनिवर्सिटीज में रैंगिंग को लेकर कड़े कानून बना दिए गए हो, लेकिन फिर भी रैगिंग की घटनाएं सामने आती रही हैं। हाल का मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से आया है। बता दें कि ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी के थर्ड सेमेस्टर के एक छात्र ने अपने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें... Shahdol: मिलिए शहडोल के देवेश सिंह से, जो गूगल ब्वॉय के नाम से हैं मशहूर
बीबीए थर्ड सेमेस्टर के एक छात्र के अनुसार, उसे बंद कमरे में प्रताड़ित किया गया और कपड़े उतरवाकर नाचने के लिए दबाव बनाया गया था। फिलहाल, छात्र ने पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
[caption id="attachment_230065" align="alignnone" width="1024"]
जीवाजी यूनिवर्सिटी[/caption]
जब तक तुम कपड़े उतार कर नाचोगे नहीं...
जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दिए गए लिखित शिकायत में पीड़ित छात्र ने कहा, "जब मैं क्लास में पढ़ने के लिए गया था, तो उस दौरान सीनियर क्लास में मौजूद थे। मुझे क्लास में देखकर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और रैकिंग देने के लिए कहने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया, तो सीनियर छात्रों ने कमरे में बंद कर दिया और कहा कि जब तक तुम कपड़े उतार कर नाचोगे नहीं तब तक उसे छोड़ा नहीं जाएगा। "
यह भी पढ़ें... Kolkata: घायल हुईं सीएम ममता बनर्जी, एमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वहीं, जीवाजी यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी विमलेंद्र सिंह राठौर ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कमेटी गठित की गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...
Asian Kabaddi Championship 2023: कबड्डी चैम्पियनशिप का हुआ आगाज, होगा लाइव प्रसारण
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें