/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Jabalpur-Crime-News-1.jpg)
हाइलाइट्स
जबलपुर में 9वीं क्लास के छात्र से रैगिंग।
3 छात्रों ने पूरी क्लास के सामने उतरवाई पेंट।
स्कूल प्रबंधन ने नहीं दिया ध्यान।
Jabalpur Crime News: जबलपुर के पोलीपाथर में एक निजी स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र को निर्वस्त्र कर उसकी रैगिंग करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी पीड़ित छात्र के पिता को मिलते ही ग्वारीघाट थाना पुलिस से शिकायत की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच करना शुरू कर दिया है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का दावा किया है।
संबंधित खबर:Top Hindi News Today: अभिनेत्री पूनम पांडे का निधन, आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे CM केजरीवाल
3 छात्रों ने पूरी क्लास के सामने उतरवाया पेंट
बता दें कि एपीआर कॉलोनी निवासी अमित कुकरेजा ने थाने में शिकायत कर आरोप लगाया है, कि उनके बेटे के साथ अभद्रता कर रैगिंग की गई। बेटा पोलीपाथर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ता है। 27 जनवरी को वह जब स्कूल गया तो, वहां 3 छात्रों ने पूरी कक्षा के सामने उसका पेंट उतरवाया और अभद्रता के साथ रैगिंग की।
संबंधित खबर:MP News: अग्निवीर भर्ती की तैयारी करने वालों को मिलेगी फ्री कोचिंग, मुरैना में CM मोहन ने की घोषणा
स्कूल प्रबंधन ने नहीं दिया ध्यान
पीड़ित के पिता ने जब इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की तो, न तो शिकायत पर ध्यान दिया और न ही दोषी छात्रों पर किसी प्रकार की कार्रवाई की। जब स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज मांगे, तो फुटेज देने से भी इंकार कर दिया।
अमित ने पुलिस को शिकायत के माध्यम से यह भी बताया, कि इस घटना के बाद बेटे को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। वह अब स्कूल जाने से तक घबरा रहा है। दोषियों पर कार्रवाई न होने से बच्चे का भविष्य अंधकार में है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें