Advertisment

रायपुर सेंट्रल जेल में चलेगा एफएम: कैदियों का तनाव दूर करने के लिए अब होगा मनोरंजन, रेडियो स्‍टेशन होगा शुरू

Radio Play Raipur Central Jail: रायपुर सेंट्रल जेल में चलेगा एफएम, कैदियों का तनाव दूर करने के लिए अब होगा मनोरंजन, रेडियो स्‍टेशन होगा शुरू

author-image
Sanjeet Kumar
Radio Play Raipur Central Jail

Radio Play Raipur Central Jail

Radio Play Raipur Central Jail: छत्‍तीसगढ़ रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों का अब मनोरंजन भी किया जाएगा। जेल में बंद कैदियों के तनाव को दूर करने के लिए रेडियो स्‍टेशन (Radio Play Raipur Central Jail) की शुरुआत की जाएगी। इसको लेकर जेल प्रबंधन के द्वारा तैयारियां की जा रही है। इस स्‍टेशन का शुभारंभ मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय करेंगे। इसकी शुरुआत इसी महीने से हो रही है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ के रायपुर केंद्रीय जेल में उमंग-तरंग के नाम से शुरू होने वाले इस रेडियो स्टेशन के लिए कैदियों को माइक, स्पीकर, केबल और न्यूज पेपर्स दिए जाएंगे। इसका उद्देश्‍य जेल में कैद बंदियों के मनोरंजन और तनाव को दूर कर सकारात्मक बदलाव लाना है।

कैदियों का तनाव दूर करने मनोरंजन

Raipur Central Jail

छत्‍तीसगढ़ के रायपुर केंद्रीय जेल में इसी महीने से रेडियो स्टेशन (Radio Play Raipur Central Jail) संचालित होने लगेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों से कराने की तैयारी जेल मुख्यालय कर रहा है। दरअसल जेल बंदियों के मनोरंजन और तनाव को दूर कर उनमें सकरात्मक बदलाव के लिए जेल प्रशासन ने रेडियो स्टेशन खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। उमंग-तरंग के नाम से शुरू किए जाने वाले वाले इस रेडियो स्टेशन के लिए कैदियों को माइक, स्पीकर, केबल और समाचार पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

इस तरह के बजेंगे रेडियो में गीत

सुबह करीब 10 बजे से दोपहर दो बजे और शाम (Radio Play Raipur Central Jail) को चार बजे से आठ बजे तक इसका संचालन करने की योजना बनाई गई है। रेडियो की शुरुआत सुबह सबसे पहले मशहूर फिल्म दो आंखें बारह हाथ के गीत ‘ऐ मालिक तेरे बंदे हम’ से शुरुआत होगी। इसके बाद देश-दुनिया में होने वाले प्रमुख समाचारों का वाचन और अन्य प्रोग्राम का आयोजन होगा। जल्द ही बंदी अपने साथियों के फरमाइशी गीतों को पेश करते नजर आएंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बलरामपुर पुलिस हिरासत में मौत: कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, दोबारा पोस्टमार्टम और 1 करोड़ के मुआवजे की मांग

कार्यक्रमों की होगी निगरानी

Radio Play Raipur

केंद्रीय जेल रायपुर अमित शांडिल्‍य ने बताया कि इस रेडियो स्टेशन (Radio Play Raipur Central Jail) को तारों के जरिए सभी बैरकों से जोड़ा जाएगा। ताकि जेल के भीतर हर कैदी इसे सुन सके, जेल प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रमों की निगरानी की जाए। ताकि आपत्तिजनक भाषा या तनाव उत्पन्न करने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: बंटोगे तो कटोगे बयान पर बोले धीरेंद्र शास्त्री: ‘वह गजवा ए हिंद मांगते हैं, हमने भगवा ए हिंद मांग लिया’

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News raipur central jail CG Politics cg politics news CM Vishnudev Sai cm sai Radio station inaugurated Radio Play Raipur Central Jail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें