Advertisment

Radhika Murder Case : राधिका मर्डर केस जांच के लिए SIT गठित, सांसद प्रज्ञा सिंह ने CM से की CBI जांच की मांग

author-image
Preeti Dwivedi
Radhika Murder Case : राधिका मर्डर केस जांच के लिए SIT गठित, सांसद प्रज्ञा सिंह ने CM से की CBI जांच की मांग

भोपाल। Radhika Murder Case जगन्नाथपुरी में हुए राधिका मर्डर केस की जांच सीबीआई CBI से करवाने की मांग उठी है। आपको बता दें बीते कई दिनों से परिजन लगातार इस केस की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे। MP News जिसके बाद साघ्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर Pragya sing thakur ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस संबंध में पत्र सौंप कर जांच की मांग की है। ओडिसा में विशेष जांच दल गठित किया गया है।

Advertisment

23 नवंबर से लापता युवती का शव 26 नवंबर को मिला था। आपको बता दें जिसके बाद अभी 30 नवंबर तक शव परिजनों को नहीं सौंपा गया है। एमपी के डीजीपी ने ओडिसा के डीजीपी की मुलाकात की है। इसकी मांग को लेकर साघ्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सीएम से सीबीआई जांच की मांग की है। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि परिजन भी सीएम से मिल सकते हैं। आपको बता दें इसके लिए एसटीएफ और एसआईटी का गठन भी किया गया।

क्या था मामला —
आपको बता दें बीते दिनों जगन्नाथ पुरी में एमपी MP के बीना की लड़की की ​हत्या कर दी गई थी। जिसके लिए साघ्वी प्रज्ञा ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। युवती के भाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसकी बड़ी बहन, माता-पिता जगन्नाथपुरी गए थे। वहां वो सिटी रोड इलाके में स्थित शांति पैलेस नाम के एक होटल में रुके थे। जहां उसकी बहन 23 नवंबर को लापता हो गई थी। होटल की बालकनी से कुछ कपड़े नीचे गिर गए थे। जिन्हें उठाने के लिए वो नीचे गई थी। इसी के बाद वह गायब हो गई।

परिजनों का आरोप, पुलिस दबा रही ​मामला —
परिजनों का आरोप है कि ओडिशा पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। परिवार के लोग पुलिस मुख्यालय से लेकर हर विभाग के चक्कर काट चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। जब उसकी बहन का शव मिला था, उस समय उसकी उंगलियाँ कटी थी। इतना ही नहीं पूरे शरीर पर एसिड डला था। जबकि ओडिसा पुलिस कह रही है कि लड़की द्वारा आत्महत्या की गई है।

Advertisment

CM Shivraj Singh Chouhan MP news Demand for CBI investigation Jagannathpuri MP Pragya Singh radhika-murder-case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें