/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Anant-Radhika-Wedding-5.webp)
इस शादी की भव्यता ने देश के साथ विदेश में भी छाप छोड़ दी है. इस शादी में किसी ने सभी का ध्यान खिंचा है तो वो दुल्हन राधिका मर्चेंट हैं. राधिका मर्चेंट की सादगी और खूबसूरती ने देश भर की महिलओं को प्रभावित किया है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-13-at-15.20.12_e98c4a41-448x559.jpg)
वैसे तो राधिका के शादी से जुड़े हर फंक्शन के ऑउटफिट बढ़िया थे. लेकिन राधिका मर्चेंट के विदाई वाले लहंगे ने सबको शौक कर दिया है. राधिका का शादी वाला लहंगा अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाईन किया था.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-13-at-15.20.04_5c817bc8-448x559.jpg)
अंबानी परिवार की नई बहु राधिका मर्चेंट विदाई लुक में काफी खूबसूरत लग रहीं थी. विदाई के लहंगे राधिका पूरी तरह से अप्सरा की तरह नजर आ रहीं थी. उनका विदाई वाला लहंगा मनीष मल्होत्रा और रिया कपूर ने डिजाइन किया था.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-13-at-15.19.36_d975c57f-448x559.jpg)
राधिका मर्चेंट के वेडिंग लहंगे से ज्यादा चर्चा में उनका विदाई लुक है. इस लुक को मनीष मल्होत्रा और रिया कपूर ने रेड और गोल्डन कलर में डिजाइन किया था. जानकारी के मुताबिक यह लहंगा असली सोने से तैयार किया गया था.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-13-at-15.19.29_7253a746-448x559.jpg)
मनीष मल्होत्रा और रिया कपूर ने अपने इंसटाग्राम हैंडल पर राधिका मर्चेंट के सोने से बने विदाई वाले लहंगे की तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही इसकी डिटेल्स भी दी गई हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-13-at-15.19.23_e3a5f021-448x559.jpg)
विदाई के इस लहंगे के साथ-साथ ब्लाउज में भी सोने का काम किया गया है. इस लहंगे में 19 वीं सदी की गुजरती कारीगरी की गई है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-13-at-15.19.14_def8a5ec-448x559.jpg)
लहंगे के बेहतरीन ब्लाउज़ में असली सोने का करचोबी वर्क है, जो गुजरात के कच्छ की पारंपरिक (Anant-Radhika Wedding) आभो और समृद्ध कपड़ा विरासत से प्रेरित है, जो 19वीं सदी के उत्तरार्ध की कलात्मकता को दर्शाता है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-13-at-15.20.19_a8e62765-448x559.jpg)
सूर्यास्त के रंगों में मल्टी-पैनल वाले बनारसी ब्रोकेड लहंगे के साथ, यह पहनावा भारत की कालातीत शान को दर्शाता है। एक खूबसूरत लाल रंग पर जालीदार डिज़ाइन वाला घूंघट पोशाक को पूरक बनाता है. दुपट्टा एक बनारसी बुनी हुई उत्कृष्ट कृति है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-13-at-15.20.30_a1a2c603-448x559.jpg)
राधिका मर्चेंट के विदाई लहंगे के गहने पारंपरिक गुजराती शैली के टुकड़ों की एक शानदार श्रृंखला थी, जो उनके परिवार में पीढ़ियों से चली आ रही है। लुक में एक बड़े, अंडाकार आकार के हीरे के पेंडेंट के साथ एक चोकर, हीरे, पन्ने और मोती दिखाने वाला एक बहुस्तरीय हार और मोती की बूंदों के साथ पोल्की झुमके शामिल थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-13-at-15.20.35_6d4ccf0a-448x559.jpg)
उसकी भुजाओं में हीरे और पन्ने के जटिल काम वाली बाजूबंद (बाजूबंद), हीरे और मोती के अलंकरण के साथ कड़ा (कफ) और सोने और हीरे की चूड़ियाँ थीं। उसके हाथों को हीरे और पन्ने से जड़े हाथ फूल (हैंड हार्नेस) से सजाया गया था, और एक बड़े हीरे के सॉलिटेयर सहित कई उंगलियों में अंगूठियां थीं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें