/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Anant-Radhika-Haldi-Ceremony.webp)
Anant-Radhika Haldi Ceremony: मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन चल रहें हैं. जिसके चलते हाल ही में अंबानी परिवार ने ग्रैंड हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया. इस सेरेमनी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर बड़े-बड़े मेहमानों ने शिरकत की थी.
अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट ने हाल ही में अपनी हल्दी की रस्म बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस हल्दी सेरेमनी में उनका ऑउटफिट बहुत ही यूनिक और सुंदर थी। इस हल्दी सेरेमनी के लिए राधिका मर्चेंट ने पारंपरिक पीले रंग का ऑउटफिट पहना था.
जो हल्दी सेरेमनी के लिए एक क्लासिक आप्शन साबित हुआ। मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया, राधिका का पहनावा पारंपरिक और युनिक्नेस का एक बेहतरीन मिश्रण था.
हल्दी समारोह अक्सर फूलों की थीम और फूलों के गहनों के इर्द-गिर्द घूमते हैं, जो एक लोकप्रिय दुल्हन का चलन है। उन्होंने खूबसूरत फूलों के गहने पहने थे, जिसमें लंबे फूलों के लटकन वाले हाथ के फूल, हार के दो सेट और झुमके शामिल थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/GSC7Lb1agAAhWxH-508x559.jpg)
उन्होंने अपने बालों को आधा बांधकर और बहुत कम मेकअप करके अपने लुक को पूरा किया. अपने हल्दी के आउटफिट के साथ, राधिका मर्चेंट ने आने वाली दुल्हनों के लिए स्टैण्डर्ड हाई कर दिया है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/GSC7Lb1bIAA9SGO-462x559.jpg)
उनके आउटफिट का मुख्य आकर्षण लहंगा था, जिसमें जटिल कढ़ाई और नाजुक मिरर वर्क था, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा था. क्रॉप्ड ब्लाउज़ को भी इसी तरह की कढ़ाई से सजाया गया था.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/GSC7LddbMAAvvlz-461x559.jpg)
राधिका के पहनावे के साथ एक स्टेटमेंट नेकलेस और इयररिंग्स भी थे, जो उनके पूरे लुक को और भी बेहतर बना रहे थे। उसके बाल ढीले लहरों में स्टाइल किए हुए थे. जिसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप कैर्री किया था.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/GSC7LfKaUAAWPNN-448x559.jpg)
यह लहंगे के साथ पूरी तरह से मेल खा रहा था। मैचिंग दुपट्टे ने उनके पहनावे में रंग और बनावट का कॉम्बिनेशन था. जिससे उनका शानदार लुक पूरा हुआ.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें