MUKESH AMBANI: भारत की मशहूर डी मार्ट (D MART) , एवेन्यू सुपरमार्केट लिमिट्स ( AVENUE SUPERMARKET LTD.) के चेयरमैन राधाकृष्ण दमानी भारत के अरबपति में से एक हैं। कंपनी के सीईओ (CEO) नाविल नोरोन्हा का कहना था की डी मार्ट अपने स्टार्स की संख्या 284 से बढ़ाकर 1500 करने की शक्ती रखती हैं।
मुकेश अंबानी (MUKESH AMBANI )जो की रिलायंस रिटेल के चेयरमैन और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है, उन्हे रिटेल मार्केट टक्कर मिल सकती हैं। राधाकृष्ण दमानी (RADHAKRISHNA DAMANI )ने इस चीज की पूरी तैयारी कर रखी हैं। उन्होंने अपने सुपरमार्केट केलिए बड़ा प्लान सोच रखा हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्काउंट सुपरचेन DMART के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी (RADHAKRISHNA DAMANI ) रिटेल सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बड़ा प्लान तैयार किया है। रिपोर्ट में कहा गया कि कि डीमार्ट (DMART) अपने स्टोर्स की संख्या में पांच गुना तक इजाफा करने की योजना बना बना रही है। इसके जरिए दमानी रिटेल सेक्टर (Retail Sector) में बाजार हिस्सेदारी को और मजबूत करना चाहते हैं।
मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को टक्कर देने की इच्छुक डी मार्ट स्टोर्स की संख्या अभी कम है। इस मामले में कंपनी चौथे नंबर पर आती हैं। आपको बता दे की डी मार्ट , एवेन्यू सुपरमार्केट लिमिट्स (AVENUE SUPERMARKET LIMITED) के अंदर आती हैं। कंपनी के सीईओ के अनुसार वो संख्या 284 से बढ़कर 1500 करने की छमता रखते हैं।