Advertisment

US में कुमार मंगलम बिरला की बेटी के साथ नस्लभेदी व्यवहार, ट्वीट कर बोलीं...

author-image
Pooja Singh
US में कुमार मंगलम बिरला की बेटी के साथ नस्लभेदी व्यवहार, ट्वीट कर बोलीं...

नई दिल्ली: देश के मशहूर बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) की बेटी और गायिका अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने अमेरिका के एक रेस्त्रां में नस्लभेदी व्यवहार होने का आरोप लगाया है। अनन्या ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वॉशिंगटन के स्कोपा इटैलियन रूट्स रेस्त्रां ने उनको परिवार के साथ बाहर निकाल दिया।

Advertisment

ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल अनन्या बिड़ला ने शनिवार को ट्विटर करते हुए लिखा कि वाशिंगटन में स्कोपा रेस्तरां के कर्मचारी 'नस्लवादी' थे। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए लिखा कि, रेस्तरां को उन्हें अपने ग्राहकों के साथ सही व्यवहार करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे लिखा, 'स्कोपा रेस्तरां से सचमुच मुझे और मेरे परिवार को उनके परिसर से बाहर कर दिया गया। बहुत जातिवाद। बहुत दुख की बात। आपको वास्तव में अपने ग्राहकों के साथ सही व्यवहार करने की आवश्यकता है। बहुत जातिवादी है। यह ठीक नहीं है।'

https://twitter.com/NeerjaBirla/status/1319887579236454400

कई सितारों ने जताया दुख

वहीं अनन्या बिड़ला के साथ हुई इस घटना पर सेलिब्रिटीज ने हैरानी जताते हुए इसे दुखद बताया है। टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने उनके ट्वीट पर लिखा कि, ये शर्म की बात है कि आपके साथ ऐसा व्यवहार हुआ।

आपको बता दें, अनन्या बिड़ला सिर्फ एक गायिका ही नहीं बल्कि बिजनेस वर्ल्ड में भी अपना नाम कमा रही हैं। वह लग्जरी प्रोडक्ट की ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ भी हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें