Advertisment

RAC Ticket Confirmation: आरएसी टिकट सीट कंफर्म होते ही फोन पर आएगा मैसेज, TTE से पूछने की झंझट से मिलेगी राहत

RAC (Reservation Against Cancellation) Ticket Seat Confirmation Information Update: जानकारी के लिए बार-बार टीटीई के पास जाना पड़ता है और बड़ी मशक्त के बाद सीट कंफर्म होने की जानकारी मिल पाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, सीट कंफर्मेशन की जानकारी तुरंत मिलेगी।

author-image
BP Shrivastava
RAC Ticket Confirmation

RAC Ticket Confirmation

RAC Ticket Confirmation: रेलवे यात्रियों का बड़ी सुविधा देने जा रहा है। जिसके अनुसार यदि यात्री का टिकट आरएसी है और वह जैसे ही कंफर्म होगा, तो इसका मैसेज यात्री के मोबाइल पर तत्काल आ जाएगा। इससे बैठकर यात्रा करने वाले यात्री को पूरी बर्थ मिल जाएगी और उसकी यात्रा बेहद आसान हो जाएगी।
अभी तक यात्रियों को अपना आरएसी टिकट के सीट कंफर्म (पूरी बर्थ) की जानकारी के लिए बार-बार टीटीई के पास जाना पड़ता है और बड़ी मशक्त के बाद सीट कंफर्म होने की जानकारी मिल पाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, सीट कंफर्मेशन की जानकारी तुरंत मिलेगी।

Advertisment

अब RAC और कंफर्म बर्थ का मैसेज मिलेगा

जानकारी के मुताबिक, रेलवे काउंटरों से बनाए जाने वाले वेटिंग टिकट पर जरूरी काम से यात्रा करने वाले यात्रियों को आरएसी सीट मिलते ही मैसेज मिल जाएगा। उन्हें अपना टिकट वेटिंग से आरएसी और उसके बाद कंफर्म सीट मिलने की जानकारी लेने बार-बार टीटीई से संपर्क नहीं करना पड़ेगा। आमतौर पर ऐसे यात्रियों को अक्सर स्टेशनों पर परेशान होते देखा जाता है और कई बार काफी दूरी तक की यात्रा करने पर भी अपने कंफर्म टिकट के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती।

भोपाल- RKMP से रोजाना बनते हैं 5 हजार से ज्यादा रिजर्व टिकट

मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन और RKMP से रोजाना 5 से 6 हजार यात्री रिजर्व टिकट बनवाते हैं। इनमें से करीब 10 से 25 फीसदी तक वेटिंग में रह जाते हैं।

ये भी पढ़ें: MP में बवाल: शहडोल में मोहर्रम जुलूस के दौरान युवक की हत्या, झंडा जलाने के विरोध में रतलाम बंद, उज्जैन-शाजापुर में झड़प

Advertisment

रेलवे कर रहा TTE के टैब को अपग्रेड

जानकारी के मुताबिक, इस सुविधा के लिए रेलवे अपने टीटीई स्टाफ को दिए गए हैंड हेल्ड टर्मिनल (टैब) को अपग्रेड कर रहा है। इससे आरएसी टिकट के कंफर्म होने पर यात्रियों के मोबाइल पर आटोमेटिक मैसेज आएगा। उन्हें बताया जाएगा कि किस कोच में उनकी कौन सी सीट कंफर्म हुई है। इससे यात्री आसानी से अपनी बर्थ पर पहुंच जाएगा। ये सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों को टीटीई से अपनी सीट के बारे में बार-बार जानकारी लेने नहीं जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:  MP Promotion Rules Controversy: मप्र HC ने नए DPC नियमों पर स्टे, सपाक्स की याचिका के बाद प्रमोशन में आरक्षण पर रोक

railway news IRCTC Train Ticket booking rac ticket confirmation railway passenger Rail Samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें