Advertisment

Rabri Recipe: इस दिवाली मेहमानों को परोसे घर पर बनी रबड़ी, यहां है बनाने कि आसान रेसिपी

Rabri Recipe: रबड़ी एक भारतीय पारंपरिक फूड डिश है. मीठा खाने की इच्छा हो और कोई आपके समाने रबड़ी लाकर रख दें तो दिल खुश हो जाएगा.

author-image
Bansal news
Rabri Recipe: इस दिवाली मेहमानों को परोसे घर पर बनी रबड़ी, यहां है बनाने कि आसान रेसिपी

 Rabri Recipe: रबड़ी एक भारतीय पारंपरिक फूड डिश है. मीठा खाने की इच्छा हो और कोई आपके समाने रबड़ी लाकर रख दें तो दिल खुश हो जाएगा. कई लोगों के मूंह में तो रबड़ी का नाम सुनते ही पानी तक आने लगता है.

Advertisment

तो क्यों न इस दिवाली मेहमानों को घर पर बनी रबड़ी खिलाया जाए. आप भी रबड़ी खाने का शौक रखते हैं और अब तक बाजार की ही रबड़ी खाई है.

तो यह रेसिपी आपके लिए खास होने वाली है. आज हम आपको घर पर ही सिंपल विधि से रबड़ी बनाना बताएंगे.

रबड़ी बनाने के लिए सामग्री

दूध

चीनी

बादाम पिस्ता

इलायची

चीनी

केसर

रबड़ी बनाने की विधि

रबड़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें.

Advertisment

थोड़ी देर बाद कम आंच कर दें और धीरे-धीरे दूध को पकने दें.

इसके बाद दूध को करछी की सहायता से लगातार चलाते रहें जिससे वह कड़ाही में चिपककर नहीं जले.

जब दूध अच्छी तरह से पाक जाएँ तो उसमें चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला दें.

उसके बाद कटी हुई बादाम, पिस्ता और केसर की पत्तियां डालकर करछी की मदद से अच्छे से मिला लें.

Advertisment

आखिर में इलायची पाउडर डालकर दूध में मिक्स करें. इस दौरान धीमी आंच पर ही दूध को उबलने दें.

जब दूध में मलाई की गुठलियां पड़ जाएं तो इसके बाद गैस को बंद कर दें.

इस तरह आपकी स्वादिष्ट रबड़ी बनकर तैयार हो गई है.

रबड़ी सर्व करने से पहले कुछ देर के लिए फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दें.

परोसते समय इसे बादाम, पिस्ता और केसर से गार्निश करें.

ये भी पढ़ें:

Numerology Mulank: जीवन में विशेष सफलता पाते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, क्या है आपका मूलांक

Advertisment

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

MP Weather News: जल्द ही एमपी के तापमान में आएगी गिरावट, दिखेगा ठंड का असर,जानें ताज़ा अपडेट

Eng vs Ned: नीदरलैंड्स पर इंग्लैंड की 160 रनों से जीत, चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में हुई शामिल

Assembly Election Voting Ink: आखिर कहां बनती है वोटिंग की स्याही, जानिए इसकी कहानी

रबड़ी रेसिपी, How to Make Rabri Recipe, Rabri Recipe,  Recipe, Recipe, Food Recipe, Recipe In India,  Rabri Recipe, Diwali Food Recipe, Festival Food Recipe

recipe food recipe Recipe In India Diwali Food Recipe Festival Food Recipe Rabri Recipe रबड़ी रेसिपी How to Make Rabri Recipe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें