मुंबई। वेब सीरीज ‘स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी’ के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी ने मंगलवार को घोषणा की कि बतौर मुख्य अदाकार उनकी पहली हिंदी फीचर फिल्म Raavan Leela ‘रावण लीला (भवई)’ एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म गुजरात की लोकप्रिय लोक नाट्य कला भवई की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
फिल्म Raavan Leela का निर्देशन हार्दिक गज्जर कर रहे हैं जबकि इसकी पटकथा श्रेयस अनिल लोलेकर ने लिखी है। गुजराती रंगमंच की दुनिया में चर्चित कलाकार प्रतीक ने सोशल मीडिया ऐप्प इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की।
प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “ ‘रावण लीला (भवई)’ एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में Raavan Leela रिलीज होगी।“ 41 वर्षीय अभिनेता फिल्म में रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। प्रतीक इससे पहले हिंदी फिल्म ‘लवयात्री’ और ‘मित्रों’ के अलावा ‘बे यार’ तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘रॉन्ग साइड राजू’ जैसी गुजराती फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।
View this post on Instagram