Advertisment

R Ashwin: डरे हुए हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज, लेकिन अश्विन के खेलने पर कल होगा अंतिम फैसला- भरत अरूण

भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज मददगार पिच पर रविचंद्रन अश्विन R Ashwin की काबिलियत से डरे हुए हैं लेकिन इस....

author-image
Bansal News
R Ashwin: डरे हुए हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज, लेकिन अश्विन के खेलने पर कल होगा अंतिम फैसला- भरत अरूण

लंदन। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज मददगार पिच पर रविचंद्रन अश्विन R Ashwin की काबिलियत से डरे हुए हैं लेकिन इस सीनियर आफ स्पिनर के खेलने पर फैसला कल चौथे टेस्ट की सुबह ही लिया जायेगा।

Advertisment

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आफ स्पिनरों में शुमार अश्विन पहले तीन टेस्ट में बाहर रहे हैं जिनकी जगह रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी हरफनमौला के रूप में तरजीह दी गई। अरूण ने कहा ,‘‘अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अभी तक खेल नहीं सका है । अगर मौका बनता है और टीम की रणनीति के अनुकूल होता है तो दोनों साथ में R Ashwin गेंदबाजी कर सकते हैं।’’

अरूण ने यह भी संकेत दिया कि अश्विन का सामना करने से डरे हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की वजह से पिच की प्रकृति में बदलाव किया जा सकता है और इंग्लैंड का मौसम भी अनिश्चित है। उन्होंने कहा ,‘‘ ओवल का मैदान स्पिनरों का मददगार रहा है लेकिन आप भी जानते हैं कि इंग्लैंड टीम अश्विन R Ashwin की काबिलियत से डरी हुई है कि यहां पिच से मदद मिलने पर वह क्या कर सकता है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस बारे में फैसला कल सुबह पिच को देखने के बाद ही लिया जायेगा क्योंकि आज से कल तक में बहुत कुछ हो सकता है। हम कल तय करेंगे कि वह खेलेगा या नहीं।’’ कोच ने कहा कि उनके गेंदबाजों का आकलन इंग्लैंड के 400 रन से अधिक के स्कोर के आधार पर नहीं किया जाना चाहिये क्योंकि R Ashwin इतने वर्ष में वे कम स्कोर पर भी मैच बचाते आये हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा ,‘‘ कम स्कोर बचाना R Ashwin गेंदबाजों के लिये चुनौती होता है और वे अतीत में ऐसा करते आये हैं । एक पारी के प्रदर्शन के आधार पर उनका आकलन नहीं किया जाना चाहिये। आपको समझना होगा कि वे काफी प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेल रहे हैं।’’

Bansal News india bansal cricket sports IPL virat kohli Sports and Recreation T20 World Cup Cricket News in Hindi r ashwin IND vs ENG India vs England apni baat bowler Cricket apni-baat cricket hindi news eng vs ind ipl players JADEJA mohit grover Nasser Hussain Nasser Hussain on R Ashwin test rankings test team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें