Advertisment

IPL 2023: रोहित शर्मा को गलत आउट देने पर उठ रहे सवाल, क्रिकेट दिग्गजों ने फैसले पर जताई हैरानी

बीती मंगलवार रात आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। हाई स्कोरिंग मुकाबले में...

author-image
Bansal News
IPL 2023: रोहित शर्मा को गलत आउट देने पर उठ रहे सवाल, क्रिकेट दिग्गजों ने फैसले पर जताई हैरानी

IPL 2023: बीती रात मंगलवार को आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। हाई स्कोरिंग मुकाबले में रोहित की मुंबई ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। हालांकि, IPL 2023 में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा।

Advertisment

क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा गलत फैसला का शिकार हो गए। मैच में थर्ड अंपायर के विवादास्पद फैसले की वजह से कप्तान 8 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें... Adipurush trailer Out: इंतजार हुआ खत्म! फिल्म आदिपुरूष का नया ट्रेलर रिलीज, देखिए सैफ अली खान का लुक

जानिए पूरा मामला

दरअसल, मुंबई की पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर घटना हुई। इस ओवर की चौथी गेंद पर तेज पारी किशन हसंरगा का शिकार बन गए। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर हसरंगा के प्रभाव को खत्म करने के लिए रोहित क्रीज से काफी आगे बढ़ते है, लेकिन फिर भी गेंद उनसे दूर टप्पा खाई और फिर उनके पैड पर जा लगी। जिसके बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने नकार दिया।

Advertisment

जिसके बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने DRS लेने का फैसला लिया। लेकिन, यहां थर्ड अंपायर ने बॉल ट्रैक्रिंग तो चेक की, लेकिन बल्लेबाज द्वारा पिच पर तय की गई दूरी को नहीं मापा। जिस वजह से अंपायर ने गेंद को विकेट में हिट करने वाली ट्रैकिंग चेक करके ही रोहित को आउट करार दे दिया।

वायरल हो रही कुछ तस्वीरों को दावा किया जा रहा है कि रोहित ने क्रीज से 3 मीटर की ज्यादा दूरी तय की थी। नियम के अनुसार, गेंद के इंपैक्ट वाले प्वाइंट और स्टंप्स के बीच के दूरी 3 मीटर से ज्यादा हो तो नॉट आउट दिया जाएगा, भले ही गेंद जाकर विकेट को हिट कर रही हो। इसके पीछे वजह यह है कि जब दूरी 3 मीटर से अधिक रहती है तो गेंद की ट्रैकिंग सटीक नहीं होती है।

Advertisment

मोहम्मद कैफ ने फैसले पर जताई हैरानी

इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल कुछ स्क्रीनशॉट्स में दावा किया जा रहा है कि गेंद के पैड से टकराने के समय रोहित की स्टंप से दूरी 3.7 मीटर थी। ऐसे में कप्तान रोहित को आउट देने का फैसला गलत बताया जा रहा है। वहीं, आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में इस तरह की गलतियां देख स्टार क्रिकेट खिलाड़ी हैरान है। स्टार भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा, "हैलो डीआरएस, ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया? यह एलबीडब्ल्यू कैसे हो सकता है?"

उधर मैच का लाईव प्रसारण कर रहे स्टार स्पोर्ट्स द्वारा दिखाए गए तस्वीरों में इंपैक्ट और विकेट की दूरी 2.9 मीटर बताई जा रही है। ऐसे में थर्ड अंपायर का यह फैसला सही है।

Advertisment

बहरहाल, इस फैसले से मुंबई को नुकसान नहीं हुआ क्योंकि 200 रन का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव 83 और नेहल वढेरा 52 की शतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई ने यह मुकाबला 21 गेंद रहते जीत लिया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली।

यह भी पढ़ें... MP IAS Transfer: MP में फिर हुए तबादले, 2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह को बनाया जनसंपर्क आयुक्त

Rohit Sharma IPL 2023 RCB VS MI rohit dismissal controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें