IPL 2023: बीती रात मंगलवार को आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। हाई स्कोरिंग मुकाबले में रोहित की मुंबई ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। हालांकि, IPL 2023 में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा गलत फैसला का शिकार हो गए। मैच में थर्ड अंपायर के विवादास्पद फैसले की वजह से कप्तान 8 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें… Adipurush trailer Out: इंतजार हुआ खत्म! फिल्म आदिपुरूष का नया ट्रेलर रिलीज, देखिए सैफ अली खान का लुक
जानिए पूरा मामला
दरअसल, मुंबई की पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर घटना हुई। इस ओवर की चौथी गेंद पर तेज पारी किशन हसंरगा का शिकार बन गए। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर हसरंगा के प्रभाव को खत्म करने के लिए रोहित क्रीज से काफी आगे बढ़ते है, लेकिन फिर भी गेंद उनसे दूर टप्पा खाई और फिर उनके पैड पर जा लगी। जिसके बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने नकार दिया।
जिसके बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने DRS लेने का फैसला लिया। लेकिन, यहां थर्ड अंपायर ने बॉल ट्रैक्रिंग तो चेक की, लेकिन बल्लेबाज द्वारा पिच पर तय की गई दूरी को नहीं मापा। जिस वजह से अंपायर ने गेंद को विकेट में हिट करने वाली ट्रैकिंग चेक करके ही रोहित को आउट करार दे दिया।
The LBW which ROHIT SHARMA was Given Out that was NOT OUT. @cricketaakash
Mi vs rr ROHIT SHARMA was Given Out that was NOT OUT pic.twitter.com/3OKR4JoNPK
— Barbhuiya (@MasudBarbhuiya_) May 10, 2023
वायरल हो रही कुछ तस्वीरों को दावा किया जा रहा है कि रोहित ने क्रीज से 3 मीटर की ज्यादा दूरी तय की थी। नियम के अनुसार, गेंद के इंपैक्ट वाले प्वाइंट और स्टंप्स के बीच के दूरी 3 मीटर से ज्यादा हो तो नॉट आउट दिया जाएगा, भले ही गेंद जाकर विकेट को हिट कर रही हो। इसके पीछे वजह यह है कि जब दूरी 3 मीटर से अधिक रहती है तो गेंद की ट्रैकिंग सटीक नहीं होती है।
मोहम्मद कैफ ने फैसले पर जताई हैरानी
इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल कुछ स्क्रीनशॉट्स में दावा किया जा रहा है कि गेंद के पैड से टकराने के समय रोहित की स्टंप से दूरी 3.7 मीटर थी। ऐसे में कप्तान रोहित को आउट देने का फैसला गलत बताया जा रहा है। वहीं, आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में इस तरह की गलतियां देख स्टार क्रिकेट खिलाड़ी हैरान है। स्टार भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा, “हैलो डीआरएस, ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया? यह एलबीडब्ल्यू कैसे हो सकता है?”
Hello DRS, yeh thoda jyada nahi ho gaya? How can this be lbw? pic.twitter.com/bAgFNevUXL
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 9, 2023
उधर मैच का लाईव प्रसारण कर रहे स्टार स्पोर्ट्स द्वारा दिखाए गए तस्वीरों में इंपैक्ट और विकेट की दूरी 2.9 मीटर बताई जा रही है। ऐसे में थर्ड अंपायर का यह फैसला सही है।
Star Sports shows the distance of Rohit Sharma’s dismissal against RCB. pic.twitter.com/dsRocmsjMY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2023
बहरहाल, इस फैसले से मुंबई को नुकसान नहीं हुआ क्योंकि 200 रन का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव 83 और नेहल वढेरा 52 की शतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई ने यह मुकाबला 21 गेंद रहते जीत लिया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली।
यह भी पढ़ें… MP IAS Transfer: MP में फिर हुए तबादले, 2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह को बनाया जनसंपर्क आयुक्त