/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/snapedit_1709377778000.png)
हाइलाइट्स
रोमांचक सफर पर निकलीं "QUEENS ON THE WHEEL"
पर्यटन स्थलों से गुजरेंगी 25 महिला बाइक राइडर्स
महिला दिवस पर भोपाल में होगा समापन
QUEENS ON THE WHEEL: आज यानी शनिवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के महिला बाइकिंग इवेंट "QUEENS ON THE WHEEL" की प्रदेश के ट्राइबल म्यूजियम से शुरुआत हुई.
इस इवेंट में देशभर से 25 महिला बाइक राइडर्स प्रदेश के पर्यटन स्थलों से गुजरते हुए 1400 किलोमीटर के सफ़र तय करेंगी.
इस इवेंट का समापन 08 मार्च महिला दिवस (QUEENS ON THE WHEEL) पर भोपाल में होगा.
इसके अलावा महिलाएं भोपाल से सांची, चंदेरी, कुनो, ग्वालियर, ओरछा और खजुराहो जैसे स्थलों से गुजरेंगी.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/BeFunky-collage-17-1.jpg)
इस इवेंट का आयोजन मध्यप्रदेश में महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन परियोजना का सुचारू संचालन के उद्देश्य से किया रहा है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/mpbreaking31191724-1200x675.jpg.webp)
मध्य प्रदेश को महिला यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सशक्त गंतव्य के रूप में स्थापित करना है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-02-at-12.47.08.jpeg)
यह महिला राइडर्स मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, जीवंत संस्कृति और अदम्य वन्यक्षेत्रों का अनुभव करेंगी. QUEENS ON THE WHEEL
/bansal-news/media/post_attachments/uploadimage/library/16_9/16_9_2/IMAGE_1709367262.webp)
यह रहेगा रूट
02 मार्च को भोपाल-सांची-विदिशा-मुगावली-चंदेरी
03 मार्च को चंदेरी-शिवपुरी-पोहरी-कूनो
04 मार्च को कूनो-पोहरी-मोहना-ग्वालियर-मितावली-पढ़ावली-ग्वालियर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/snapedit_1709374840329-745x559.png)
05 मार्च को ग्वालियर-दतिया-झांसी-ओरछा
06 मार्च को ओरछा-निवाड़ी-बमीठा-खजुराहो
07 मार्च को खजुराहो-छतरपुर-गुलगंज-बड़ा मलहरा बंडा- सागर
08 मार्च को सागर-राहतगढ़-ग्यारसपुर-विदिशा बायपास-सांची-भोपाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें