Advertisment

Queen Elizabeth II: आज स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा दिवंगत महारानी का पार्थिव शरीर, 19 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम को स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा। उनके ताबूत को अंतिम रात बकिंघम पैलेस में रखा जाएगा।

author-image
Bansal News
Queen Elizabeth II: आज स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा दिवंगत महारानी का पार्थिव शरीर, 19 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार

लंदन। Queen Elizabeth II ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम को स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा। उनके ताबूत को अंतिम रात बकिंघम पैलेस में रखा जाएगा। महारानी के ताबूत को बुधवार से चार दिन के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा और महारानी का राजकीय अंतिम संस्कार 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा।

Advertisment

महारानी का गत बृहस्पतिवार को 96 साल की उम्र में बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया था। वह 70 साल से ब्रिटेन में शासन कर रही थीं। महारानी का ताबूत जब लंदन के लिए एडिनबरा हवाई अड्डे से भेजा गया तब वहां पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। महारानी के ताबूत के साथ उनकी बेटी प्रिसेंस एनी भी थीं जो रॉयल एयरफोर्स (आरएएफ)के विमान से एडिनबरा से लंदन साथ आई हैं। महारानी के ताबूत को जिस विमान से लाया गया है उसका इस्तेमाल पूर्व में मानवीय सहायता में किया जाता रहा है।

आरएएफ के पश्चिमी लंदन स्थित नार्थहॉल्ट हवाई ठिकाने पर विमान के उतरते ही महारानी के ताबूत को सड़क मार्ग से मध्य लंदन स्थित बकिंघम पैलेस के लिए ले जाया गया। महाराजा चार्ल्स तृतीय जो मंगलवार को उत्तरी आयरलैंड की यात्रा पर थे ताबूत की आगवानी करने के लिए पहले ही अपनी पत्नी कैमिला के साथ शाही आवास पर पहुंच चुके थे। ताबूत लंदन पहुंचने और बकिंघम पैलेस भेजे जाने से पहले आरएएफ की तरफ से सलामी गारद दी गई।

Advertisment
Elizabeth queen queen elizabeth queen elizabeth health queen elizabeth ii queen elizabeth dead queen elizabeth death queen elizabeth died queen elizabeth dies queen elizabeth ii dies rip queen elizabeth the queen the queen elizabeth elizabeth ii queen death queen elizabeth 2022 queen elizabeth ii dead queen elizabeth ii death queen elizabeth ii facts queen elizabeth ii life queen elizabeth latest queen elizabeth life queen qlizabeth dies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें