Advertisment

Queen Elizabeth II Last Rites : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित विश्वभर के 500 से ज्यादा नेता करेगे शिरकत, जानें खबर

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित विश्वभर के लगभग 500 नेता और विदेशी गणमान्य लोग शामिल होंगे।

author-image
Bansal News
Queen Elizabeth II Last Rites : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित विश्वभर के 500 से ज्यादा नेता करेगे शिरकत, जानें खबर

लंदन। Queen Elizabeth II Last Rites ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित विश्वभर के लगभग 500 नेता और विदेशी गणमान्य लोग शामिल होंगे। महारानी का अंतिम संस्कार सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबे में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू की तीन दिवसीय ब्रिटेन यात्रा की पुष्टि की।

Advertisment

लंदन में होने वाले राजकीय अंतिम संस्कार के लिए उन्हें भारत के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया गया था। ब्रिटेन में पिछले 57 वर्षों में यह पहला राजकीय अंतिम संस्कार है। इससे पहले 1965 में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का राजकीय अंतिम संस्कार किया गया था। आधिकारिक खबरों के अनुसार महाराज चार्ल्स तृतीय रविवार शाम को लंदन के बकिंघम पैलेस में विदेशी नेताओं के सम्मान में एक समारोह की मेजबानी करेंगे।

सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे अंतिम संस्कार कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति मुर्मू शोक पुस्तक पर हस्ताक्षर करेंगी और बकिंघम पैलेस के पास लैंकस्टर हाउस में भारत सरकार की ओर से शोक संदेश देने की भी उम्मीद है।इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध का भी ब्रिटेन की इस महत्वपूर्ण राजनयिक घटना पर प्रभाव पड़ा है। ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार रूस, बेलारूस और म्यांमा को राजकीय अंतिम संस्कार के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है। बेल्जियम, स्वीडन, नीदरलैंड और स्पेन के नरेशों और उनकी रानियों के भी इस राजकीय अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

Elizabeth queen queen elizabeth queen elizabeth health queen elizabeth ii did queen elizabeth die queen elizabeth dead queen elizabeth death queen elizabeth died queen elizabeth dies queen elizabeth latest news queen elizabeth news the queen the queen elizabeth elizabeth ii queen death queen elizabeth ii death queen dies queen elizabeth 96 queen elizabeth age queen elizabeth funeral queen elizabeth interview queen elizabeth passes away
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें