Advertisment

Nishi Singh Passes Away: जन्मदिन मनाने के 2 दिन बाद इस एक्ट्रेस ने तोड़ा दम, टीवी इंडस्ट्री को लगा झटका

अभिनेत्री निशी सिंह (Nishi Singh) का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है जिन्होंने हिटलर दीदी, कुबूल है, इश्कबाज जैसे टीवी शोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

author-image
Bansal News
Nishi Singh Passes Away: जन्मदिन मनाने के 2 दिन बाद इस एक्ट्रेस ने तोड़ा दम, टीवी इंडस्ट्री को लगा झटका

Nishi Singh Passes Away: टीवी इंडस्ट्री को झटका देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर अभिनेत्री निशी सिंह (Nishi Singh) का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है जिन्होंने हिटलर दीदी, कुबूल है, इश्कबाज जैसे टीवी शोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Advertisment

हाल ही में मनाया था अपना 50 वां जन्मदिन

आपको बताते चलें कि, निशी सिंह के पति लेखक और अभिनेता संजय सिंह भदली ने उनके निधन की पुष्टि की। जिसमें कहा कि, “3 फरवरी को दूसरा स्ट्रोक (पहले स्ट्रोक के एक साल बाद) का सामना करने के बाद, उन्होंने ठीक होने के संकेत दिखाना शुरू कर दिया था. हालांकि, मई 2022 में उन्हें एक और बीमारी का सामना करना पड़ा और वे बीमार हो गई। जहां पर हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई. पिछले कुछ हफ्तों में, गले में गंभीर संक्रमण के कारण उनके लिए खाना मुश्किल हो गया था. उन्होंने ठोस खाना खाना बंद कर दिया. हम उन्हें केवल तरल पदार्थ ही खिला रहे थे। जहां पर हाल ही में 16 सितंबर को उनका जन्मदिन मनाया था आज उनका दो दिन बाद निधन हो गया।

आर्थिक मदद में मिला हाथ

आपको बताते चलें कि, उनके पति संजय भदली बताते है कि, उनका स्वास्थ्य दो साल पहले खराब हो गया था, और उन्होंने आर्थिक मदद भी मांगी थी. तब सुरभि चंदाना मदद के लिए आगे आईं. वह आगे कहते हैं- ‘क्योंकि उन्हें पूरे समय मेरी जरूरत थी, मैं कोई काम नहीं कर सकता था. ऐसे में मैंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों से मदद मांगी।

Entertainment News Nishi Singh Nishi Singh died Nishi Singh news Nishi Singh passes Away Nishi Singh qubool hai निशि सिंह निशि सिंह का निधन निशि सिंह न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें