इंदौर। MP News: जिले के तेजाजी नगर थाना पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। जिसका खुलासा एक चिप्स के पैकेट पर बने QR कोड की मदद से हुआ।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनों ने कुछ दिन पहले पत्थर से हमला कर एक युवक को हत्या कर दी थी।
एक दिन पहले मिला था शव
पिछले एक दिन पूर्व तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला समीप वाइन शॉप के पीछे एक व्यक्ति की खून से सनी लाश मिली थी। पुलिस ने मृतक की पहचान गोपाल राजपूत देवास के रूप में की थी।
इसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार जांच कर कर रही थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस को शव के पास से एक चिप्स का पैकेट बरामद हुआ था। जिसे आधार बनाकर पुलिस ने आसपास की दुकानों पर तलाशी ली।
आरोपियों ने क्यूआर कोड से किया था पेमेंट
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक एक दुकान से चिप्स का पैकेट खरीदते हुए नजद आए। जिसके लिए उन्होने क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट किया था। जानकारी निकालने पर उसकी पहचान दीपेंद्र के रूप में हुई। जिसके आधार पर पूछताछ करते दोनों आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया।
इस बात को लेकर हुआ विवाद
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक उनके पास आया था। जब वह शराब पी रहे थे तो उनसे रुपए मांग रहा था। इसी बात को लेकर वह विवाद करने लगा था। आवेश में आकर दीपेंद्र और धुलिया ने मिलकर उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान में कैबिनेट विस्तार जल्द, इन विधायकों को मिल सकती है जगह,देखें लिस्ट
CG News: खुले में मीट बेचने पर होगी कार्रवाई, 18-19 तारीक को मांस-मटन बिक्री पर लगाया बेन
MP News: साइबर फ्रॉड का नया तरीका, फ्लाइट का फर्जी ई-टिकट बेच रहे हैं ठग, इंदौर में पकड़ाए दो लोग
MP News: साइबर फ्रॉड का नया तरीका, फ्लाइट का फर्जी ई-टिकट बेच रहे हैं ठग, इंदौर में पकड़ाए दो लोग