Advertisment

QR Code Complaint: QR कोड स्कैन करते ही रियल टाइम पुलिस लेगी एक्शन, गणेश पांडालों में लगेंगे पोस्टर, जानें पूरी प्रोसेस

QR Code Complaint Burhanpur Police:बुरहानपुर पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक स्मार्ट कदम उठाया है। गणेश उत्सव पर सार्वजनिक स्थानों पर QR कोड के पोस्टर लगाए जाएंगे। जिसे स्कैन कर हर व्यक्ति तुरंत पुलिस की मदद ले सकेगा।

author-image
sanjay warude
QR Code Complaint Burhanpur Police

QR Code Complaint Burhanpur Police

हाइलाइट्स

  • जिले में 900 गणेश पांडाल
  • शहर में 50 सेंसिटिव इलाके
  • टेलीग्राम पर पहुंचेगी शिकायत
Advertisment

QR Code Complaint Burhanpur Police: बुरहानपुर पुलिस (Burhanpur Police) ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक स्मार्ट (Smart) कदम उठाया है। गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) पर सार्वजनिक स्थानों पर QR कोड (QR code) के पोस्टर लगाए जाएंगे। जिसे स्कैन कर हर व्यक्ति तुरंत पुलिस (Police) की मदद ले सकेगा।

27 अगस्त से 10 दिवसीय गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत हो रही है। इस बीच 5 सितंबर को ईद-मिलादुन्नबी (eid-miladunnabi) पर्व भी आ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से बुरहानपुर पुलिस (Burhanpur Police) ने QR कोड (QR code) का एक पोस्टर आउट कर दिया है। शांति समिति (peace committee) की बैठक में इस नई व्यवस्था की घोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी (SP Ashutosh Bagri) ने पूरी प्रोसेस समझाई। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी (SP Ashutosh Bagri)  के मुताबिक, अब किसी भी तरह की पुलिस सहायता (police assistance) के लिए नागरिक सिर्फ QR कोड स्कैन (QR code) करके तुरंत मदद पा सकते हैं।

यहां लगाए जाएंगे QR कोड

बुरहानपुर में यह नई व्यवस्था गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) से शुरू होगी। जिलेभर के करीब 900 पंडालों में QR कोड के पोस्टर लगाए जाएंगे। इनके अलावा शहर के 50 सेंसिटिव एरिया (Sensitive Area) में भी QR कोड (QR code) के पोस्टर लगाएंगे। ग्रामीण इलाकों के पंचायत समेत अन्य सरकारी भवनों सभी सोशल मीडिया (social media) प्लेटफार्म पर जारी किए जाएंगे।

Advertisment

publive-image

QR कोड से ऐसे करें शिकायत

  • QR कोड (QR code) को स्कैन करें।
  • तुरंत एक लिंक ओपन होगी।
  • इसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अपने क्षेत्र का पुलिस थाना सिलेक्ट कीजिए।
  • गणेश उत्सव समिति का नाम दर्ज करें।
  • इसमें शिकायतकर्ता फोटो अपलोड कर सकते हैं।
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दीजिए।
  • नंबर पर क्लिक करेंगे तो तुरंत कॉल भी लगेगा।

टेलीग्राम से पहुंचेगी शिकायत

पुलिस की यह लिंक गूगल फार्म (Google Forms) और टेलीग्राम (Telegram) से लिंक है। जैसे ही व्यक्ति शिकायत करेगा, भेजी गई जानकारी सीधे टेलीग्राम (Telegram) के जरिए अधिकारियों तक पहुंचेगी। इसमें एसपी (SP), एएसपी (ASP), सीएसपी (ASP), एसडीओपी (SDOP), टीआई (TI), बीट प्रभारी, कंट्रोल रूम (control room) के इंचार्ज जुड़े हुए हैं।

QR Code Complaint Burhanpur Police

यह खबर भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Festival: घर में पीओपी नहीं, लाएं मिट्टी के गणेश, यहां मिलेंगी इको फ्रेंडली मूर्तियां

Advertisment

​रियल टाइम पर होगा एक्शन

शिकायत और घटना की गंभीर परिस्थितियों को देखते रियल टाइम एक्शन (real time action) लिया जाएगा। संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर या शिकायतकर्ता से संपर्क इमरजेंसी  (emergency) स्थितियों में आगे की कार्रवाई कर सकेंगे।

क्या आगे जारी रहेगी ये व्यवस्था?

बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी (SP Ashutosh Bagri) ने बताया कि प्रयोग के तौर पर सहयोगी जनता- सक्रिय पुलिस पंच लाइन के साथ QR कोड जारी किया है। गणेश उत्सव पर यह व्यवस्था प्रयोग के तौर पर शुरू कर रहे हैं। सफल रहा तो पुलिस थाना स्तर पर नई व्यवस्था आगे बढ़ाई जाएगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Festival Special Train: नवरात्रि से दीपावली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे की बुकिंग शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

Festival Special Train

Festival Special Train: अक्टूबर 2025 में 11 प्रमुख त्योहारों आ रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जिसका पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news QR Code Complaint Burhanpur Police Help Line Burhanpur Ganesh Utsav 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें