Advertisment

लड़कियों से यौन शोषण और गर्भपात कराने के मामले प्यारे मियां को आजीवन कारावास

लड़कियों से यौन शोषण और गर्भपात कराने के मामले प्यारे मियां को आजीवन कारावास pyare-mian-gets-life-imprisonment-for-sexually-abusing-girls-and-getting-abortions

author-image
Abhishek Tripathi
लड़कियों से यौन शोषण और गर्भपात कराने के मामले प्यारे मियां को आजीवन कारावास

प्यारे मियां को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। प्यारे मियां के खिलाफ नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण और गर्भपात कराने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सजा का ऐलान हुआ है। इसके साथ ही एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं इस वारदात में साथ देने वाले उवैस को भी आजीवन करावास की सजा सुनाई गई है। इसके साथ उवैस पर 5 हजार हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

Advertisment

इस सजा के एलान के समय प्यारे मियां को जबलपुर जेल से वीडियों कॉन्फेंसिंग के जरिए जोड़ा गया था। इस वारदात में साथ देने वाले डॉ. हेमंत को 5 साल की सजा के साथ 3 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें