Advertisment

Pyaj Ke Pakode Recipe: सुबह चाय के साथ गर्मागर्म प्याज के पकोड़े का लुफ्त उठाएं, यहां है बनाने की विधि

कई लोग संडे का दिन एन्जॉय करने के लिए घर पर पकोड़े बनाते हैं. और परिवार के साथ खाने का लुफ़्त उठाते हैं. प्याज के पकोड़े बनाना काफी आसान है.

author-image
Bansal news
Pyaj Ke Pakode Recipe: सुबह चाय के साथ गर्मागर्म प्याज के पकोड़े का लुफ्त उठाएं, यहां है बनाने की विधि

Pyaj Ke Pakode Recipe: मानसून में रिमझिम बारिश के साथ कई बार दिन की शुरुआत होती है. ऐसे वक्त चाय के साथ अगर गर्मागर्म प्याज के पकोड़े मिल जाएं तो इसका मज़ा एकदम अलग होता है.

Advertisment

कई लोग संडे का दिन एन्जॉय करने के लिए भी घर पर पकोड़े बनाते हैं. और परिवार के साथ खाने का लुफ़्त उठाते हैं. प्याज के पकोड़े बनाना काफी आसान है. आप मिनटों में ही स्वादिष्ट पकोड़े तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं प्याज के पकोड़े बनाने की आसान विधि:

प्याज के पकोड़े बनाने के लिए सामग्री

बेसन

चावल का आटा (कुरकुरा होने के लिए)

प्याज

हरी मिर्च (कटी हुई)

जीरा पाउडर

लाल मिर्च पाउडर

हल्दी

अदरक पेस्ट

धनिया पत्ती

अजवाइन

कढ़ी पत्ता

तेल

नमक स्वादानुसार

प्याज के पकोड़े बनाने की विधि

प्याज के पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को छीलके को निकाल दें.

अब प्याज को एक समान मोटाई में काटें जिससे तलने में आसानी हो.

इसके बाद हरी मिर्च और हरा धनिया काट लें.

अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल लें औऱ उसमें कटे हुए प्याज डाल दें.

इसके बाद बाउल में कटी हरी मिर्च, हरा धनिया, मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, अजवाइन, हल्दी, अदरक पेस्ट और स्वादानुसार नमक डालकर प्याज के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

प्याज और सारे मसालों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसें बेसन और चावल का आटा डालकर मिलाएं.

Advertisment

ध्यान रहे कि प्याज अपने आप में खुद नमीदार होता है, ऐसे में आवश्यकता होने पर ही पानी का इस्तेमाल करें.

इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें.

जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें अपने मनपसंद आकार के प्याज के मिश्रण के पकोड़े बनाकर डालें.

Advertisment

ये भी पढें:

Sengol in Museum Of Prayagraj: प्रयागराज के म्यूजियम में फिर रखा गया ‘सेंगोल’, देखने के लिए जुट रही भीड़

Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर जानें राष्ट्रपिता से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

MP Elections 2023: अक्टूबर में MP को मिलेंगी सौगात पर सौगात, एक हफ्ते में पीएम मोदी 2 बार आएंगे मध्यप्रदेश

Advertisment

Handkerchief or Tissue: रूमाल या टिश्यू? हमारे स्वास्थ्य के लिए कौन सा बेहतर है?

Afghan Embassy In India: अफगान दूतावास ने भारत में आज से बंद किया अपना कामकाज, गिनवाईं ये वजह

Pyaj Ke Pakode Recipe, Pakode Recipe, Pyaj Ke Recipe, प्याज के पकोड़े रेसिपी, पकोड़े रेसिपी, प्याज के रेसिपी, Sunday Special, Food Recipe, Food

food food recipe Pakode Recipe Pyaj Ke Pakode Recipe Pyaj Ke Recipe Sunday Special पकोड़े रेसिपी प्याज के पकोड़े रेसिपी प्याज के रेसिपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें