भोपाल. MP में शिवराज सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। PWD मंत्री गोपाल भार्गव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गोपाल भार्गव ने खुद ट्वीट के जरिए खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि उनकी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एहतियात के तौर पर वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों को जांच करवाने और होम क्वारनटीन होने की सलाह भी दी है।
बता दे कि गोपाल भार्गव शिवराज कैबिनेट के ऐसे पहले मंत्री नहीं हैं जिन्हें कोरोना हुआ है.इससे पहले सीएम शिवराज समेत 6 मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इनमें जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव शामिल हैं।