छिंदवाड़ा। जिले के लोगों को अब गड्ढो भरी सड़कों से जल्द राहत मिलेगी। साथ ही खस्ताहाल सड़क से होने वाली दुर्घटनाएं भी कम होगी। दरअसल PWD विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिसपर फोन लगाकर लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं। PWD के कार्यपालन यंत्री आसिफ मंडल ने बताया कि गड्ढे दुर्घटना का कारण बनते हैं। इसलिए शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
असली और नकली किन्नरों के बीच घमासान
सिवनी। जिले के छपारा बस स्टैंड पर असली और नकली किन्नरों के बीच विवाद हो गया है। जिसमें दोनों के बीच जमकर घमासान हुआ साथ ही असली किन्नरों के द्वारा नकली किन्नरों के कपड़े उतार कर डंडों से मारपीट कर दी। बताया जा रहा है नकली किन्नर बाजार से पैसा वसूल करने का काम कर रहे थे।
जिसकी खबर असली किन्नरों तो वे मौक पर पहुंच कर नकली किन्नरों से बहस करने लगे। इसके बाद विवाद बड़ा और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों ही पक्षों के लोगों को शांत कराया।
स्कूलों में फैली अव्यवस्था दोना-पत्तल में खाना खा रहे नौनिहाल
सिंगरौली। आपने कई मौकों पर लोगों को जमीन पर बैठकर दोना-पत्तल या डिस्पोजल पर खाना खाते देखा होगा। लेकिन सिंगरौली जिले में स्कूलों में अव्यवस्था के चलते आज भी यही व्यवस्था कायम है। जिले के ज्यादातर स्कूलों में नौनिहालों को मध्यान्ह भोजन दोना-पत्तल में दिया जा रहा है। खमरिया के इस स्कूल की तरह जिले के दूसरे स्कूलों के हालात भी यही हैं। वहीं जिम्मेदार जल्द व्यवस्था सुधारने की बात कह रहे हैं।
चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों के काटे चलान
जबलपुर। ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग की घटनाओं से परेशान रेलवे ने। यात्रियों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की है। जनवरी से जून तक चलानी कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए मश्चिम मध्य रेलवे ने बताया कि अब तक 18 लाख 60 हजार 310 रुपये वसूले गए हैं। वहीं 2816 लोगों के खिलाफ RPF ने कार्रवाई की है। इन कार्रवाईयों की वजह से चेन पुलिंग की घटनाओं में कमी आई है। मध्य रेलवे का कहना है कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Alia Bhatt Daughter: ‘मैं अपनी बेटी को देखती हूं……आलिया ने बेटी राहा को लेकर कही ये दिलचस्प बात
Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह का रायपुर दौरा आज, बीजेपी कार्यालय में होगी बड़ी बैठक
Aaj ka Panchang: आज सुबह इतने बजे से शुरू हो रहा है राहुकाल, कब उतरेंगा जानें
Aaj ka Rashifal: धन-दौलत, सफलता और प्रेम से आज भर जाएगी इन राशि के जातकों की झोली, जानें अपना राशिफल
Army Canteen: आर्मी कैंटीन में क्या सच में बाइक और कार मिलती है, कितना सस्ता मिलता है समान, जानिए