PV Sindhus marriage fixed: भारत को ओलंपिक में दो मेडल दिलाने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु की शादी तय हो गई है। सिंधू हैदराबाद के ही रहने वाले शख्स से शादी करने वाली हैं। सिंधु के पिता ने उनकी शादी की तारीख और जगह का ऐलान किया है। इसी महीने सिंधू की शादी हैदराबाद में ही होगी। सिंधु ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता है।
सिंधु की शादी 22 दिसंबर को वेंकट दत्ता साई से होगी
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु 22 दिसंबर को हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई के साथ ब्याह रचाएंगी। वेंकट पोसीडेक्स टेक्नोलाजिस में कार्यकारी निदेशक हैं। उनका वैवाहिक कार्यक्रम उदयपुर में होगा। पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने बताया, दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, लेकिन विवाह करीब एक महीने पहले ही तय हुआ। यही एकमात्र समय था, जब विवाह संभव था क्योंकि जनवरी में सिंधू का कार्यक्रम बहुत व्यस्त है। शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे और रिसेप्शन हैदराबाद में 24 दिसंबर को होगा।
हाल ही में जीता टूर्नामेंट
सिंधु ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है। इसी के साथ उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म किया था। सिंधु दो ओलंपिक खेलों में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल चुकी हैं और 2019 में गोल्ड मेडल के साथ ही वह पांच बार विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं। सिंधू ने रियो ओलंपिक-2016 सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक-2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही थीं।
सिंधु ने खिताबी सूखे को किया खत्म
सिंधु के फैंस को लंबे समय से उनकी शादी का इंतजार था। वह उन प्लेयर्स में से थी जिनकी शादी की चर्चा अक्सर होती थी। अब उनकी शादी के खबर से फैंस भी खुश होंगे। 29 वर्षीय पूर्व विश्व चैंपियन ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी जीत के साथ लंबे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म किया है। सिंधु ने फाइनल में चीन की विश्व रैंकिंग 119 की खिलाड़ी वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से हराकर महिला सिंगल्स का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने 2017 और 2022 में भी यह खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें: Khelo MP Youth Games 2024 Postpone: खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 स्थगित, जानें क्या है वजह
सिंधु के और क्या कहा?
सिंधू ने इस जीत को अपनी करियर के नए सफल दौर की शुरुआत के रूप में देखा है। उन्होंने कहा, ‘यह जीत निश्चित रूप से मुझे बहुत आत्मविश्वास देगी। 29 साल की उम्र में यह कई तरीकों से एक फायदा है, क्योंकि मेरे पास काफी अनुभव है। स्मार्ट और अनुभवी होना ही सफलता की कुंजी है, और मैं अगले कुछ सालों तक खेलना जारी रखूंगी।’
ये भी पढ़ें: All India Postal Hockey Updtae: मेजबान MP ने डिंफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु को हराया, उमर ने दागे 2 गोल, कर्नाटक भी जीता