Advertisment

Pv Sindhu: स्टार शटलर की रैंकिंग में उछाल, टॉप-5 में शामिल हुई

author-image
Bansal News
Pv Sindhu: स्टार शटलर की रैंकिंग में उछाल, टॉप-5 में शामिल हुई

Pv Sindhu: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल लाने वाली स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन वल्ड रैंकिंग में उछाल मारते हुए टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। सिंधु के अलावा शटलर एचएस रॉय ने भी लंबी छलांग लगाते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में 12 स्थान हासिल कर लिया है।

Advertisment

डबल्स में, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ने वर्ल्ड की 19वें नंबर की खिलाड़ी बनने के लिए दो स्थान की छलांग, महिला युगल जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने चार पायदान की छलांग लगाकर वर्ल्ड  की 27वें नंबर की खिलाड़ी बनीं और मिश्रित युगल जोड़ी ईशान भटनागर और तनीषा क्रैस्टो ने दो पायदान की छलांग लगाकर वर्ल्ड की 29वें नंबर की खिलाड़ी बन गईं है। बता दें कि सभी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की है।

बता दें कि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया(BAI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

https://twitter.com/BAI_Media/status/1584795990019563522?s=20&t=NU-5rn7ziBJ4AUm4nhJ0Ng

Advertisment

PV Sindhu BWF badminton association of india badminton world federation BAI media BWF world rankings MR arjun and dhruv kapila prannoy hs prannoy hs BWF world rankings pv sindhu BWF world rankings treesa jolly and gayatri gopichand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें