PV Sindhu: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) हारकर बाहर हो गई है। उन्हें चीनी खिलाड़ी हे बिंग जियाओ ने शिकस्त देकर उनका पेरिस ओलंपिक का सफर यहीं समाप्त हो गया। करोड़ों फैंस को उम्मीद थी कि स्टार शटलर सिंधु भारत को ओलंपिक में एक पदक तो अवश्य जिताएंगी, लेकिन उनके इस उम्मीद पर चीनी खिलाड़ी ने पानी फेर दिया।
पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने पहले सेट में शानदार प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फर्स्ट सेट 19-21 से गंवा दिया था, लेकिन दूसरे सेट में फैंस को उनसे शानदार वापसी की आस थी, लेकिन वह आस 21-14 से पिछड़ गईं। भारत और चीन के खिलाफ यह मुकाबला करीब 56 मिनट चला था।
पीवी सिंधु को चीनी खिलाड़ी ने दी शिकस्त
ओलंपिक में बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को किसी चीनी खिलाड़ी ने शिकस्त दी है। इससे पहले उन्हें विश्व चैंपियनशिप या फिर ओलंपिक में कोई भी चीनी खिलाड़ी हरा नहीं पाया था। साथ ही यह पहली बार ही है जब पीवी सिंधु ओलंपिक में बिना पदक जीते स्वदेश लौटेंगी।
दोनों ही खिलाड़ियों ने प्री क्वाटर फाइनल में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक दी थी, लेकिन अंत में पीवी सिंधु (PV Sindhu) के हक में हार और चीन की हे बिंग जियाओ के खाते में जीत आईं।
ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक थीं सिंधु
पेरिस ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी में भारत पीवी सिंधु ध्वजवाहक थीं, लेकिन वह पदक जीतने से चूक गईं। पीवी सिंधु (PV Sindhu) के अलावा टेबल टेनिस प्लेयर शतर अचंत कमास भी भारत के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक थे, लेकिन वह भी हारकर बाहर हो गए थे।
ओलंपिक में दो पदक जीत चुकी हैं सिंधु
पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीता था, लेकिन बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने कांस्य पदक भारत की झोली में डाला था। वहीं, फैंस को उम्मीद थी कि सिंधु (PV Sindhu) इस बार ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाएंगी, लेकिन उनकी पदक की हैट्रिक पर चीनी खिलाड़ी ने पानी फेर दिया।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक के मुकाबले में पीवी सिंधु ने चीन की हे बिंग जियाओ को शिकस्त दी थी, वहीं, ठीक चार साल बाद अब उन्हीं हे बिंग जियाओ ने सिंधु के पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी के यहां ED मारेगी रेड! नेता प्रतिपक्ष ने किया खुलासा; बोले- बांह फैलाकर कर रहा हूं इंतजार