नई दिल्ली। सावन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली Putrada Ekadashi 2021 पुत्रदा एकादशी का व्रत बुधवार को मनाया जाएगा। वैसे तो यह व्रत संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है। परन्तु क्या आप जानते हैं इस दिन की पूजा और कुछ उपायों से जीवन की और भी समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय।
पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार कुछ उपाय यहां बताए जा रहे हैं। जिन्हें आप इस्तेमाल करके कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के साथ—साथ धन संबंधि समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की संतान अमूमन बीमार ही रहती हो तो पुत्रदा एकादशी के दिन यह उपाय करें। सुबह सवेरे उठकर भगवान विष्णु का ध्यान करें। पूजा-पाठ करें और इसके बाद 11 गरीबों को भोजन कराकर यथाशक्ति जरूरी वस्तुओं का दान करें। मान्यता है कि ऐसा करने से बीमारी से राहत मिलती है और आरोग्यता में वृद्धि होती है
इस उपाय से टेंशन होगी दूर
कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं और लाइफ में चल रही टेंशन को दूर करने के लिए इस दिन ये उपाय किया जा सकता है। इस दिन शाम को पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाकर देशी घी का दीपक जलाएं। अपनी समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करें। सच्चे मन से यह उपाय किया जाए तो सारी समस्याएं दूर होती हैं।
ऐसा करने से होगी पदोन्नति
समस्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए पुत्रदा एकदशी के दिन 11 कन्याओं को घर पर आमंत्रित करें। उनका पूजन खीर का प्रसाद खिलाएं। इस उपाय को नियमित रूप से 5 एकादशी तक करने से पदोन्नति पाई जा सकती है। मान्यता है कि ऐसा करने से प्रमोशन के प्रबल योग बनते हैं।
धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
श्रीहरि को साबुत पान पर कुमकुम से श्रीं लिखकर अर्पित करने से धन संबंधी समस्या का समाधान होता है। इसके बाद धन रखने वाले स्थान पर उस पान को रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
सभी इच्छाएं होंगी पूरी
समस्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए पुत्रदा एकादशी के दिन से नियमित रूप से 27 दिनों तक श्रीकृष्ण को बादाम या नारियल अर्पित करें। ऐसा करने से सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।