नई दिल्ली। अगर आप नि:संतान हैं। तो पुत्र की कामना करते हैं Putrada Ekadashi 2021 in August तो ये सावन माह का पर्व आपके विशेष रहने वाला है। श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी व्रत आने वाला है। 18 अगस्त को आने वाले इस व्रत में आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करके मातृ सुख का आशीर्वाद पा सकते हैं।
एकादशी व्रतों में श्रेष्ठ
चातुर्मास चल रहे हैं। इस समय भगवान इसमें सावन के महीने को खास माना गया है।चातुर्मास में भगवान विष्णु पाताल लोक में शयन करके विश्राम करते हैं। इसलिए चातुर्मास में पड़ने वाली एकादशी को विशेष महत्व स्थान दिया गया है।
जानें कब है यह व्रत
संतान प्राप्ति के लिए किया जाने वाला यह व्रत इस वर्ष 18 अगस्त बुधवार को आ रही है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
पुत्रदा एकादशी 2021 (Putrada Ekadashi 2021)
पंडित रामगोविन्द शास्त्री के वर्ष में कई एकादशी आती हैं। जिनमें से प्रत्येक एकादशी का अपना महत्व है। पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है। When is August Ekadashi इसका विधि पूर्वक व्रत रखने से श्रेष्ठ संतान प्राप्त होती है। इसीलिए इसे पुत्रदा एकादशी कहा जाता है।
व्रत की विधि –
— तिथि के दिन सुबह स्नान करके भगवान विष्णु का पूजन करें।
— घी का दीपक जलाकर पीले रंग की चीजों का भोग लगाएं।
— चूंकि भगवान विष्णु को पीले वस्त्र और पीले पुष्प प्रिय हैं। इसलिए इस दिन पीले रंग का उपयोग ज्यादा करें।
— इस व्रत में अन्न का सेवन न करें।
— विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से Putrada Ekadashi 2021 in August शुभ फल प्राप्त होता है।
— यह व्रत पापों से मुक्ति दिलाने वाला होता है। इसे रखने से घर में सुख समृद्धि आती है और भगवान विष्णु का आर्शीवाद प्राप्त होता है।
— विधिवत तरीके से धूप-दीप के द्वारा श्रीहरि की पूजा-अर्चना व आरती करें।
— नैवेद्य और फलों का भोग लगाकर प्रसाद वितरण करें।
— अपने सामर्थ्य के अनुसार फल-फूल, नारियल, पान, सुपारी, लौंग, बेर, आंवला आदि चढ़ाएं।
— एकादशी की रात में भगवान का भजन-कीर्तन करना चाहिए।