Baba Vanga Putin : रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच दुनिया भर में अपनी भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा में रहने वाले बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की चर्चा तेज हो गई है। अमेरिका में 9/11 हमले की सटीक भविष्यवाणी करने वाले बाबा वेंगा ने एक बार अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि रूस दुनिया नी शासन करेंगा। वही यूरोप बंजरभूमि में तब्दील हो जाएगा। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि रूस को कोई नही रोक सकता है। रूस अपने रास्ते से सभी को हटा देगा और दुनिया का शासक बनेगा। बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी यूक्रेन में रूस के हमले के बाद चर्चा का विषय बन गई है। क्योंकि रूसी सेना यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है।
कौन है बाबा वेंगा
बाब वेंगा का जन्म यूरोपीय देश बुल्गारिया में हुआ था। उनका पूरा नाम वेंगेलिया गुश्तेरोवा है। बाबा वेंगा की मौत साल 1996 में हो गई थी। बाबा वेंगा ने दावा करते हुए कहा था कि उन्हें भविष्य देखने का ईश्वर ने तोहफा दिया है। जब बाबा वेंगा की उम्र 12 साल थी उस दौरान आए एक तूफान में उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी। बाबा वेंगा ने खुद अपनी मौत की सटीक भविष्यवाणी की थी। उन्होंने मरते समय कई भविष्यवाणियां की थी।
बाबा कर चुके ये भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने दुनिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणियं की थी। खबरों के अनुसार बाबा वेंगा ने कहा था कि वर्ष 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा। सोवियत संघ के विघटन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमला, 2004 में आने वाली सुनामी, ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत इतना ही नहीं बाबा वेंगा ने साल 2022 में प्राकृतिक आपदाओं के आने की भी चेतावनी दी थी।
भारत को लेकर की थी भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने भारत में टिड्डी दल के हमले की भविष्यवाणी की थी और भारत में साल 2020 में टिड्डियों ने राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में भीषण हमला किया था और फसलों को चट कर दिया था।