Advertisment

Alexei Navalny Death: एलेक्सी नवलनी की मौत पर भड़का अमेरिका, बाइडेन बोले- 'ये पुतिन का काम'

Alexei Navalny Death: रूस की जेल में सजा काट रहे विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की अचानक मौत हो गई .

author-image
Kalpana Madhu
Alexei Navalny Death: एलेक्सी नवलनी की मौत पर भड़का अमेरिका, बाइडेन बोले- 'ये पुतिन का काम'

हाइलाइट्स

  • हत्या के लिए केवल पुतिन जिम्मेदार 
  • राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा बयान
  • पहले भी हुई थी मारने की कोशिश
Advertisment

Alexei Navalny Death: रूस की जेल में सजा काट रहे विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की अचानक मौत हो गई है. यमालो-नेनेट्स ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट प्रशासन ने आधिकारिक बयान में बताया कि शुक्रवार को जेल में चहलकदमी के बाद नवलनी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था.

https://twitter.com/i/status/1758686680599375904

नवलनी की मौत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर पुतिन को जिम्मेदार ठहराया है.

   पुतिन के झूठ का पर्दाफाश

बाइडेन ने कहा कि दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह से मैं एलेक्सी नवलनी की मौत से न तो आश्चर्यचकित हूं और न ही नाराज हूं. वह बहादुरी से भ्रष्टाचार, हिंसा और पुतिन सरकार के सभी बुरे कामों के खिलाफ खड़े हुए. लेकिन जवाब में, पुतिन ने उन्हें जहर दे दिया.

Advertisment

नवलनी पर मनगढ़ंत अपराधों के लिए मुकदमा चलाया और जेल की सजा सुनाई. इसके बावजूद पुतिन के झूठ का पर्दाफाश करने से नहीं रोक सका.

   रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने पर विचार

बाइडेन ने कहा, ‘रूसी अधिकारी अपनी कहानी खुद बताने जा रहे हैं लेकिन कोई गलती न करें, नवलनी की मौत के लिए पुतिन जिम्मेदार हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि वह नवलनी की मौत के बाद रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं.

उन्होंने पुतिन सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ बहादुरी से खड़े होने के लिए विपक्षी नेता को श्रद्धांजलि दी.

Advertisment

   सच्चाई की मुखर आवाज थे नवलनी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नवलनी जेल में भी सच्चाई के लिए एक शक्तिशाली आवाज थे और उन्हें रूस लौटने का डर नहीं था. यहां तक कि जेल में भी, वह सच्चाई के लिए एक मुखर आवाज थे, जब आप इसके बारे में सोचते हैं तो यह आश्चर्यजनक लगता है और वह 2020 में उन पर हत्या के प्रयास के बाद निर्वासन में सुरक्षित रूप से रह सकते थे.

इसके बजाय, वह यह जानते हुए रूस लौट आए कि अगर उसने अपना काम जारी रखा तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा या मार दिया जाएगा. लेकिन नवलनी ने फिर भी ऐसा किया क्योंकि वह अपने देश, रूस में बहुत गहराई से विश्वास करते थे.

साथ ही बाइडेन ने यूक्रेन के लिए धन उपलब्ध कराने का आह्वान किया ताकि वह पुतिन के हमलों और युद्ध अपराधों के खिलाफ अपनी रक्षा कर सके. उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दिए गए बयानों को खारिज करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि नाटो सहयोगी भुगतान नहीं कर रहे हैं तो रूस को उन पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया गया था.

Advertisment
Joe Biden Russian President Vladimir Putin US President Joe Biden Alexei Navalny dead Alexei Navalny death news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें