कानपुर। सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन Pushpraj Jain IT Raid के कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से आईटी की रेड जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी विभाग की टीम कल देर रात पम्पी को पूछताछ के लिए कन्नौज से कानपुर ले गई, लेकिन अभी तक आईटी की टीम ने गिरफ्तारी को लेकर हामी नहीं भरी है। इसी के साथ, एक टीम पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर मौजूद है, और उनके भाई अतुल जैन से पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि, पम्पी से भी कानपूर में पूछताछ की जा सकती है।