Advertisment

Pushpa The Rule Poster: गले में नींबू की माला, भयानक मेकअप के साथ रौंगटे कर देगा अल्लू का लुक, देखें

पुष्पा 2 में साउथ सुपस्टार अल्लू अर्जुन का रौंगटे खड़ा कर देने वाला लुक वायरल हो रहा है जिसमें खतरनाक लुक के साथ पोस्टर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

author-image
Bansal News
Pushpa The Rule Poster: गले में नींबू की माला, भयानक मेकअप के साथ रौंगटे कर देगा अल्लू का लुक, देखें

Pushpa The Rule Poster: इन दिनों सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 में साउथ सुपस्टार अल्लू अर्जुन का रौंगटे खड़ा कर देने वाला लुक वायरल हो रहा है जिसमें खतरनाक लुक के साथ पोस्टर लोगों को काफी पसंद आ रहा है तो वहीं पर आज बर्थडे पर फिल्म का ट्रेलर जारी करने की बात सामने आई है। लुक ने जहां फैंस को चौंका दिया है वही पर इसका ट्रेलर देखने के लिए लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

Advertisment

जानिए कैसा है पुष्पा का लुक

आपको बताते चलें कि, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को 'पुष्पा: द रूल' के पोस्टर शेयर किया है जिसमें अल्लू अर्जुन को साउथ इंडियन साड़ी में देख सकते है वहीं पर . उनके गले में नींबू की माला है. एक्टर चूड़ियां, अंगूठी और कई सारे नेकलेस पहने हुए नजर आ रहे हैं. अल्लू ने कमर पर बेल्ट भी पहनी है, जो महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ पहनती हैं।पोस्टर में अल्लू अर्जुन का मल्टीकलर मेकअप ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. माथे पर बिंदी लगाई है, जो शिव की तीसरी आंख की तरह दिख रहा है. हाथ में बंदूक थामे अल्लू अर्जुन का ये लुक बेहद डरावना है. 'पुष्पा: द रूल' के इस पोस्टर को देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं और कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस दे रहे हैं।

कितना कमाल दिखाएगी पुष्पा का दूसरा पार्ट

यहां पर हाल ही में सामने आए पोस्टर से जहां पर फिल्म के धमाकेदार होने की उम्मीद लगाई जा सकती है वहीं पर मानें तो, मेकर्स ने 'पुष्पा 2' को और बड़े लेवल पर बनाया है। वहीं पर पिछले पार्ट 1 की बात की जाए तो, 'पुष्पा द राइज' ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था, जिसमें अल्लू अर्जुन ने चंदन तस्कर पुष्पा का रोल निभाया था. रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया।

Allu Arjun #pushpa pushpa 2 पुष्पा 2 Pushpa : The Rule Allu Arjun Birthday Pushpa 2 Poster पुष्पा द रूल पोस्टर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें