दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा : दि राइज’ (Pushpa: The Rise) का सीक्वल ‘पुष्पा : दि रूल’ (Pushpa : The Rule) का फिल्म लवर्स को बेसब्री से इंतजार है। पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद ‘पुष्पा : दि रूल’ के रोमांच और एक्शन को देखने और महसूस करने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। केवल साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट के दर्शक भी पुष्पा के पार्ट 2 को देखने के लिए बेताब हैं।
इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट यूट्यूब पर आज अपलोड हो चुका है, जो WhereIsPushpa? हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब पर अपलडेड वीडियो के मुताबिक़, अप्रैल का दूसरा सप्ताह फिल्म के लिए खास होगा।
अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज
खबर है कि पुष्पा फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक सरप्राइज प्लान किया है। आपको बता दें, 8 अप्रैल 1982 को अल्लू का जन्म हुआ था। अल्लू अर्जुन का निकनेम ‘बन्नी’ है।
निर्देशक सुकुमार फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर ‘पुष्पा 2’ की झलक फ्लैश करने की योजना पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 8 अप्रैल को फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा।
जबकि, यूट्यूब पर आज अपलोडेड 20 सेकंड के वीडियो यह सामने आ रहा है कि अल्लू अर्जुन के बर्थडे से 1 दिन पहले यानी 7 अप्रैल को भी एक स्पेशल और धमाकेदार गिफ्ट प्लान किया गया है।
लोगों की नजर फिल्म के दूसरे पार्ट पर
आपको याद दिला दें, फिल्म ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट ‘पुष्पा : दि राइज’ (Pushpa: The Rise) 17 दिसम्बर 2021 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की पटकथा भी निर्देशक सुकुमार ने ही लिखी थी.
इस फिल्म की मुख्य भूमिका में में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में थे। इस फिल्म को देशभर के दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला। यही वजह थी की फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। अब लोगों की नजर फिल्म के दूसरे पार्ट से जुड़े हर अपडेट पर है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
हाल ही में यह खबर आई थी कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई थी. बताया जा रहा था की मेकर्स फिल्म के कुछ हिस्से से खुश नहीं है. लेकिन ऑफिशियल रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई थी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को 2023 में दिसम्बर में रिलीज किये जाने की प्लानिंग है.
यह खबर भी है की फिल्म में पुराने चहरे के साथ कुछ नए कलाकार और किरदार भी अपने अभिनय से लोगों को रिझाएंगे.