Pushpa 2 The Rule Update: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं उन फैंस के लिए बुरी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, लेकिन दर्शक इस फिल्म को 3D वर्जन में एंजॉय नहीं कर सकेंगे।
‘पुष्पा 2’ 3D वर्जन में नहीं होगी रिलीज
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि इस हफ्ते ‘पुष्पा 2: द रूल’ का 3D वर्जन रिलीज नहीं होगा। यानी दर्शक फिल्म सिर्फ 2D में रिलीज होगी। ना ही फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए 4 दिसंबर को मिडनाइट शो रखा जाएगा। यानी जो लोग हिंदी वर्जन में फिल्म (Pushpa 2 The Rule Update) का मिड नाइट शो एंजॉय करने की प्लानिंग कर रहे थे, अब उनके सारे प्लान पर पानी फिर गया है।
हिंदी वर्जन के लिए नहीं होगा मिड नाइट शो
तरण आदर्श ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘पुष्पा 2 का 3डी वर्जन इस सप्ताह रिलीज नहीं हो रहा है। पुष्पा 2 का 3D वर्जन इस गुरुवार (5 दिसंबर 2024) को रिलीज नहीं होगा। 2D वर्जन (Pushpa 2 The Rule Update) 5 दिसंबर 2024 को आएगा। इसके अलावा बुधवार की रात (4 दिसंबर 2024) को Pushpa 2 के हिंदी वर्जन के लिए कोई मिड नाइट शो नहीं होगा।’
ये भी पढ़ें: पीवी सिंधू की शादी तय: उदयपुर में इस दिन होगी स्टार शटलर की मैरिज, जानें कौन है दूल्हा
‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में कमाए करोड़ों
Pushpa 2 The Rule को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म (Pushpa 2 The Rule Update) का टाइटल ट्रैक समेत कई गाने रिलीज हो चुके हैं। अंगारो, किसिक और पीलिंग्स जैसे गाने यूट्यूब पर पहले ही धमाल मचा रहे हैं। ‘पुष्पा 2: द रूल’ की एडवांस बुकिंग भी पहले ही शुरू हो चुकी है जिसमें ये अब तक वर्ल्डवाइड 80 करोड़ रुपए कमा चुकी है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी ने लिया एक्टिंग से संन्यास: पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, बोले- ‘घर वापस जाने का समय’