Advertisment

Pushpa 2 The Rule BTS: बदला लेने आ गया पुष्पा का दुश्मन, सेट से मेकर्स ने तस्वीर की शेयर

पुष्पा यानि साउथ स्टार अल्लू अर्जुन का दुश्मन का लुक सामने आया है। जिसे लेकर ही अब सेट से फहाद की नई फोटो सामने आई है, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।

author-image
Bansal News
Pushpa 2 The Rule BTS: बदला लेने आ गया पुष्पा का दुश्मन, सेट से मेकर्स ने तस्वीर की शेयर

Pushpa 2 The Rule BTS: एक बार फिर पुष्पा के दूसरे पार्ट से अपडेट सामने आई है जहां पर पुष्पा यानि साउथ स्टार अल्लू अर्जुन का दुश्मन का लुक सामने आया है। जिसे लेकर ही अब सेट से फहाद की नई फोटो सामने आई है, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।

Advertisment

पुष्पा 2 में बदला लेने आया भंवर सिंह

आपको बताते चले कि, मेकर्स ने ट्विटर पर सेट से फहाद की नई फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, '#Pushpa2TheRule का एक प्रमुख शेड्यूल 'भंवर सिंह शेखावत' उर्फ फहाद फाजिल के साथ पूरा हुआ। इस बार वह प्रतिशोध लेकर लौटेगा।' जिसे लेकर बता दें कि, पुष्पा के पहले पार्ट में फहाद फाजिल ने SP भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया था। आखिरी सीन में फहाद और अल्लू अर्जुन (पुष्पा राज) को आमने-सामने देखा गया था। भंवर सिंह की आंखों में भड़क रही ज्वाला साफ दिख रही थी। उस समय तो वो कुछ नहीं कर पाया, लेकिन अब 'पुष्पा 2' में बदला लेने के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं।

Image

जानिए कब रिलीज होगा दूसरा पार्ट

आपको बताते चले कि, पुष्पा का दूसरा पार्ट जहां पर जल्द ही रिलीज होगा वहीं पर यह इस समय प्रोडक्शन फेज में है। फिल्म लगभग पूरी होने वाली है। फिल्म इस साल के आखिरी में या फिर अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।

Allu Arjun pushpa 2 pushpa 2 release date pushpa 2 the rule Pushpa 2 Fahadh Faasil Pushpa 2 shooting details Pushpa 2 The Rule behind the shoot photo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें