Pushpa 2 Booking Start: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 या पुष्पा: द रुल की एडवांस बुकिंग अब स्टार्ट हो चुकी है। फिल्म के सिनेमा घरों में 5 दिसंबर को आने की घोषणा है, जिसमें अब कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि यह मूवी रिलीज होते ही धमाल मचा देगी।
इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। फिल्म के शाहरुख और प्रभास के फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
चार राज्यों में शुरु हुई टिकट बुकिंग
बता दें, पुष्पा 2 के टिकट की बिक्री सिर्फ चार राज्यों में शुरू हुई है लेकिन यूएसए प्री-सेल में 2.3 मिलियन डॉलर से ज्यादा की ओपनिंग करने के साथ ही फिल्म ने अभी से रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है।
अभी से फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखकर माना जा रहा है कि पुष्पा 2 पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। BookMyShow पर लोगों का इंटरेस्ट लेवल फिल्म को लेकर 1 मिलियन से ज्यादा देखने को मिल रहा है।
प्री-सेल्स में करीब 60% बढ़ोतरी
View this post on Instagram
बता दें कि पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग (Pushpa 2 Booking Start) अभी दिल्ली, केरल, पंजाब और गुजरात में शुरु हो गई है। अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उनमें प्री-सेल के हिसाब से सबसे अच्छा प्रदर्शन केरल में देखने को मिला है।
यहां एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद प्री-सेल्स में करीब 60% बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि दिल्ली में 30% देखने को मिला है। फैंस अन्य राज्यों में भी एडवांस बुकिंग की ओपनिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2: कोच्चि इवेंट में रश्मिका मंदाना ने किया ‘सामी सामी’ पर डांस, वीडियो हुआ वायरल!
4 दिसंबर को यूएसए में प्रीमियर
कुल मिलाकर कहा जाए तो एडवांस बुकिंग में आने वाले समय में काफी उछाल देखने को मिलेगा। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने के लिए तैयार है।
उधर, 4 दिसंबर को फिल्म का यूएसए में भी प्रीमियर होना तय है। इसके बाद यह भी कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हो सकती है। पूरे देशभर में इसे शानदार ओपनिंग मिल सकती है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर बिहार के पटना में रिलीज हुआ था। इस दौरान पटना के गांधी मैदान में लाखो की भीड़ देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju से मिले बॉलीवुड सिंगर Udit Narayan, मुलाकात में बांधा अपने गीतों से समा