Advertisment

Uttarakhand Politics: मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्‍ली पहुंचे पुष्‍कर सिंह धामी, पीएम मोदी से की मुलाकात

Uttarakhand Politics: मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्‍ली पहुंचे पुष्‍कर सिंह धामी, पीएम मोदी से की मुलाकात, Pushkar Singh Dhami reaches Delhi for the meets to PM Modi of Uttarakhand Politics

author-image
Shreya Bhatia
Uttarakhand Politics: मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्‍ली पहुंचे पुष्‍कर सिंह धामी, पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली। (भाषा) उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों के अलावा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर और चारधाम यात्रा पर चर्चा की। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया और उम्मीद जताई कि युवा नेतृत्व में राज्य का तेजी से चहुंमुखी विकास होगा।धामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी शिष्टाचार मुलाकात की।उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर राज्य के विकास से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की।प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद धामी ने ट्वीट किया, ‘‘हम सभी के प्रेरणास्रोत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में मिलकर उनका स्नेह-रूपी आशीर्वाद प्राप्त किया।

Advertisment

राज्य के विकास, कोरोना की संभावित तीसरी लहर, चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के विषय पर चर्चा एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।’’ मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। इस बीच, यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री बनने पर धामी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि युवा नेतृत्व में राज्य का तेजी से चहुंमुखी विकास होगा।’’ बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में अवगत कराया।

साथ ही चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण के निर्माण व पुनर्निर्माण कार्यों के शिलान्यास करने का भी प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।  साथ ही राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए उन्होंने कुमायूं मण्डल में भी ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के तर्ज पर एक अस्पताल स्थापित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए भूमि उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय महत्व की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिये आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की स्वीकृति प्रदान करवाने का अनुरोध किया। इस परियोजना को समस्त स्वीकृतियां प्राप्त है व सिर्फ भारत सरकार के आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की स्वीकृति मिलना शेष है। इसके उपरान्त परियोजना के तहत निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा सकता है।केंद्रीय गृह मंत्री से  मुलाकात में धामी ने उत्तराखण्ड में समय-समय पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध मेलों व पर्वों पर तैनात होने वाले केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर होने वाले व्यय के संबंध में पूर्वोत्तर राज्यों व विशेष श्रेणी के राज्य की भांति भुगतान की व्यवस्था निर्धारित करने का अनुरोध किया।

Advertisment
pm narendra modi uttarakhand news dehradun news Dehradun Hindi Samachar Dehradun News in Hindi Latest Dehradun News in Hindi Uttarakhand cm Pushkar Singh Dhami pushkar singh dhami delhi visit Pushkar singhi dhami
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें