उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर से पर्दा उठ गया है। आज उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक की गई जिसमें पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना गया है। हालांकि पुष्कर सिंह धामी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे। धामी पहले भी राज्य के मुखिया रह चुके है।
हारे प्रत्याशी पर जताया भरोसा
बीजेपी विधायक दल की बैठक देहरादून में केंद्रीय पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की मौजूदगी में आयोजित की गई। इसके अलावा रक्षा राजनाथ सिंह भी पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे। बैठक के दौरान धामी को विधायक दल का नेता चुना गया। धामी के चुनाव पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर 6 महीने के कार्यकाल में ही पुष्कर सिंह धामी ने अपनी छाप छोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। बीजेपी ने अपनी परंपरागत सीट खटीमा से हारने के बावजूद पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया है। धामी ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
सीएम की रेस में ये नेता भी
विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे धामी चल रहे थे। इसके अलावा विधायक सतपाल महाराज, विधायक धन सिंह रावत, अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल निशंक और अनिल बलूनी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल थे।