सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।
लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री ने यहां राज्य की राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया और इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। हवाई पट्टी स्थल से प्रधानमंत्री विभिन्न विमानों का ‘एयर शो’ देखेंगे।