Advertisment

Purple Cabbage Health Benefits: हरी पत्ता गोभी की तुलना में कितनी होती है लाभदायक, जान लीजिए इसके शानदार फायदे

सब्जियों में सबसे खास सब्जी में से एक बैंगनी पत्ता गोभी (Purple Cabbage) होती है इसमें कई सारे पौष्टिक गुण होते है जो सेहत को अच्छी बनाती है।

author-image
Bansal News
Purple Cabbage Health Benefits: हरी पत्ता गोभी की तुलना में कितनी होती है लाभदायक, जान लीजिए इसके शानदार फायदे

 Purple Cabbage Health Benefits: सेहत के लिए खानपान का ख्याल रखना जरूरी होता है वहीं पर रोजाना हम अच्छी डाइट से सेवन करते है आपने हरी पत्तागोभी या फूलगोभी का सेवन तो किया होगा। यह मौसम के अनुसार खाई जाने वाली सब्जियों में से एक है। क्या आपने बैंगनी पत्ता गोभी का कभी सेवन किया है जो सेहत और स्वाद के नजरिए से लाभदायक मानी जाती है।

Advertisment

बैंगनी पत्तागोभी कितनी लाभवर्धक

आपको बताते चलें, सब्जियों में सबसे खास सब्जी में से एक बैंगनी पत्ता गोभी (Purple Cabbage) होती है इसमें कई सारे पौष्टिक गुण होते है जो सेहत को अच्छी बनाती है। इस बैंगनी पत्तागोभी में आयरन, विटामिन-सी, पोटैशियम जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए जरूरी होते हैं।

बैंगनी पत्तागोभी के क्या मिलते है फायदे

1- इम्युनिटी करती है स्ट्रॉंग पत्तागोभी

यहां पर सेहत के नजरिए से सबसे खास पत्तागोभी में से एक बैंगनी पत्तागोभी होती है जिसका नियमित सेवन करने से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। इस सब्जी को विटामिन-सी का गुण माना जाता है। संतरे की तुलना में इस सब्जी में सबसे ज्यादा विटामिन-सी की मात्रा पाई जाती है तो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है।

2- हाई बीपी का लेवल करता है सामान्य

यहां पर सेहत के नजरिए से बैंगनी पत्तागोभी फायदेमंद होती है जो आपके हाई बीपी( High Blood Pressure) की समस्या को कंट्रोल करती है। इतना ही नहीं बैंगनी पत्ता गोभी खाने से हाई बीपी का स्तर सामान्य किया जा सकता है। इसमें मौजूद पोटैशियम उच्च रक्तचाप को कंट्रोल करने में मदद करता है।

Advertisment

Photo fresh beautiful red cabbage with textured leaves on a dark concrete background vegetarian cooking

3- हड्डियों को मिलती है मजबूती

यहां पर बैंगनी पत्तागोभी का सेवन करने से आपके शरीर में मजबूती आती है तो वहीं पर बैंगनी पत्ता गोभी हड्डियों की मजबूती के लिए फायदेमंद होती है। यहां पर बैंगनी पत्तागोभी में विटामिन-के, पोटैशियम और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो मांसपेशियों में मजबूती लाते है।

4-पेट और पाचन रहता है दुरूस्त

यहां पर बैंगनी पत्ता गोभी का सेवन करने से आपके शरीर का पाचन तंत्र मजबूत होता है। इस गोभी में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है। जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। कब्ज की समस्या से परेशान लोगों को बैंगनी पत्ता गोभी उबली हुई खानी चाहिए, यह राहत देती है।

High angle pink cauliflower  arrangement

5-स्किन के लिए होती है अच्छी

यहां पर बैंगनी पत्तागोभी का सेवन करने से सेहत के अलावा त्वचा भी अच्छी होती है। इस सब्जी को नियमित रूप से खाने से आप स्किन से जुड़ी समस्या से बच सकते हैं। बैंगनी पत्ता गोभी में विटामिन-सी की मात्रा अधिक होती है, जो आपकी त्वचा को महीन रेखाओं और झुर्रियों से बचाने में मददगार है।

Advertisment

ये भी पढ़ें

CG Elections 2023: यहां दिखा प्रत्याशी का अजब-गजब अंदाज, गुल्लक लेकर पहुंचा नामांकन भरने

IND vs PAK: मोस्ट अवेटेड मैच में क्या होगी टीम और रणनीति, क्या बारिश डालेगी मैच में अड़चन, जानें पूरी खबर  

 Sam Bahadur Teaser Out Now: सामने आया ‘सैम बहादुर’ का देशभक्ति भरा टीजर, इस मार्शल की कहानी आएगी नजर

Advertisment

MP Elections 2023: नवरात्रि के पहले दिन आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, 60 सीटों पर नाम तय

CG Elections 2023: सनातन का अपमान पर चुप क्यों थे भूपेश बघेल- रविशंकर प्रसाद, क्या कांग्रेस में लागू होगी जातिगत जनगणना

health benefits Purple Cabbage Purple Cabbage benefits Purple Cabbage Health Benefits बैंगनी पत्तागोभी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें