CUTTPUTLLI TEASER: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म कठपुतली जल्दी ही रिलीज होने वाली हैं। शुक्रवार को फैंस को फिल्म का टीजर के साथ फर्स्ट लुक देखने को मिला। साथ ही साथ फिल्मनकी रिलीज डेट भी घोषित की गई हैं।
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आयदिन फिल्म आती रहती हैं। एक फिल्म आई नही की दूसरी आने को तैयार हो जाति हैं। इस साल अक्षय की तीन फिल्म आई है। हालाकी सारी फिल्मे फ्लॉप रही लेकिन इससे उनके स्टारडम में कोई फर्क नहीं पड़ा। अब अक्षय अपनी फिल्म कठपुतली लेकर आ रहे हैं। इनकी ये फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। शुक्रवार को इसके टीजर ले साथ इसका फर्स्ट लुक भी देखने को मिला।
पुलिस वाले की भेस में अक्षय
टीजर में फिल्म से अक्षय कुमार की फोटोज दिखती हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें सीरियल किलर की खोज की जाती है। फिल्म में अक्षय ने एक पुलिसवाले का रोल किया है जो अपने मिशन पर है और इसे पूरा करने के लिए एक अलग रणनीति बनाता है। सीरियल किलर की तलाश में अक्षय कहते हैं, ‘सीरियल किलर के साथ पावर नहीं, माइंड गेम खेली चाहिए, वो हमारे साथ खेल रहा है।
फिल्म का ट्रेलर शनिवार को रिलीज होने वाली है और फिल्म 2 सितंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अक्षय ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ये खेल पावर का नहीं, माइंड का है। और इस माइंड गेम में आप और मैं सब कठपुतली हैं। फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 2 सितंबर को आएगा। ट्रेलर कल रिलीज होगा।’ फिल्म कठपुतली को जैकी भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं।
Yeh khel power ka nahi, mind ka hai.
Aur is mind game mein aap aur main…sab #Cuttputlli hain.
Dropping on @DisneyPlusHS, 2nd September. Trailer out tomorrow@vashubhagnani @Rakulpreet @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms #CuttputlliOnHotstar pic.twitter.com/l9uyi2Pp7Z— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2022