Advertisment

Punni Mela 2023: पुन्नी मेला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें

author-image
Bansal News
Punni Mela 2023: पुन्नी मेला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें

Raipur:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित पुन्नी मेला में कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेवघाट पर डुबकी लगाई है। इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद रहें। सीएम बघेल ने पिछले साल भी इस मेले के मौक पर स्नान किया था। गौरतलब है कि राजधानी की जीवनदायिनी खारुन नदी के किनारे महादेवघाट पर हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा पर पुन्नी मेला का आयोजन किया गया था। धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदियों में पुण्य की डुबकी लगाने की मान्यता है। माना जाता है कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

Advertisment

[caption id="attachment_168260" align="alignnone" width="485"]publive-image पुन्नी मेला में स्नान करते सीएम भूपेश बघेल[/caption]

बता दें कि पिछले तीन वर्षों से सीएम भूपेश बघेल कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा पर महादेव घाट जाते है और भगवन के दर्शन करते है। खारुन नदी में डुबकी लगाने की परंपरा निभाने हर साल हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस खास अवसर पर हजारों श्रद्धालु रायपुर के महादेवघाट पर पहुंचे है। लोगों को लिए चाक-चौबंध व्यवस्था की गई है। राजधानी में कार्तिक पूर्णिमा की खास विशेषता यह है कि पुण्य की डुबकी लगाने के साथ ही ग्रामीण प्राचीन हटकेश्वर महादेव के दर्शन करते हैं।

[caption id="attachment_168264" align="alignnone" width="480"]सीएम भूपेश बघेल स्नान के बाद आरते करते हुए सीएम भूपेश बघेल स्नान के बाद आरते करते हुए[/caption]

Advertisment

पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री बघेल मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है।

publive-image

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ raipur CG news Breaking News cm bhupesh latest news BIG NEWS​ kumbh mela a holy dip at Punani fair in Brahmamuhurta in Mahadevghat Punni fair Punni Kumbh Mela Punni Mela Punni Mela 2023 take Tribal Culture आदिवासी संस्कृति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें