Advertisment

Punjabi Singer Sidhu Moosewala: आज गुरु नानक जयंती पर सिद्धू का गाना हुआ रिलीज ! 20 मिनट में मिले 2.84 लाख लाइक

author-image
Bansal News
Punjabi Singer Sidhu Moosewala: आज गुरु नानक जयंती पर सिद्धू का गाना हुआ रिलीज ! 20 मिनट में मिले 2.84 लाख लाइक

पंजाब।Punjabi Singer Sidhu Moosewala आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गाना रिलीज हुआ है जिसके यूट्यूब पर रिलीज होते ही 1 मिनट पहले तक गीत के लिंक को 1.96 लाख लाइक और 1.69 व्यूज मिल चुके थे, लेकिन रिलीज के 20 मिनट में 10.94 लाख लोगों ने इसे सुन लिया है। बता दें कि, आज मौत के बाद उनका दूसरा गाना रिलीज हुआ है।

Advertisment

जाने गाने के बारे में 

आपको बताते चलें कि,इस गीत का टाइटल 'VAAR' रखा गया है। यह गीत असल में भी एक 'वार' है, जिसे पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया। सिद्धू मूसेवाला ने इस गीत को गाया तो जरूर, लेकिन रिलीज होने से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई। यह उनकी मौत के बाद दूसरा गीत है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

यहां पर सुने गाना

जानिए कौन है हरि सिंह नलावा

आपको सरदार हरि सिंह नलवा के बारे में जानकारी देते चलें तो, सरदार हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे। महान लड़ाके हरि सिंह नलवा ने पठानों के विरुद्ध कई युद्धों का नेतृत्व किया और महाराजा रणजीत सिंह को जीत दिलाई। हरि सिंह नलवा को भारत के श्रेष्ठ योद्धाओं में जगह दी जाती है। इनके नेतृत्व में ही कसूर, सियालकोट, अटक, मुल्तान, कश्मीर, पेशावर और जमरूद के युद्धों में जीत मिली थी। उनके नेतृत्व के कारण ही सिख साम्राज्य की सीमा को सिंधु नदी के परे खैबर दर्रे तक पहुंचा दिया था।

पंजाब Punjab Punjab news पंजाब न्यूज sidhu moose wala punjab latest news सिद्धू मूसेवाला News Song Sidhu Moose Wala Sidhu Moose Wala News Song
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें